अहमदाबाद

क्रिकेटर रविन्द्र जाडेजा की बहन राजनीति में कूदी

-चुनाव लडऩे की संभावना से नहीं किया इन्कार

less than 1 minute read
क्रिकेटर रविन्द्र जाडेजा की बहन राजनीति में कूदी

अहमदाबाद. भारतीय क्रिकेटर रविन्द्र जाडेजा की बहन-नैनाबा जाडेजा- ने मंगलवार को राजनीति में कूदने का ऐलान किया है। लोकसभा चुनावों से ठीक पहले जाडेजा ने यह फैसला लिया है। उन्हें हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर लांच की गई नेशनल वुमेन्स पार्टी (एनडब्ल्यूपी) के पश्चिमी जोन (गुजरात, महाराष्ट्र व राजस्थान) का प्रभारी नियुक्त किया गया है। हालांकि जाडेजा की बड़ी बहनों में से एक नैनाबा ने आगामी लोकसभा चुनावों में चुनाव लडऩे की संभावना से इन्कार नहीं किया। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा क्या पता? हालांकि चुनाव लडऩे को लेकर पार्टी की राष्ट्रीय समिति तय करेगी।
जामनगर स्थित सरकारी जी जी अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ के रूप में काम कर चुकी नैनाबा क्रिकेटर भाई की ओर से संचालित ‘जड्डूज’ रेस्टोरेंट संभालती हैं।
नैनाबा ने अपनी भाभी (रविन्द्र जाडेजा की पत्नी) रीवाबा के राजनीति में प्रवेश को लेकर सवालों का जवाब देने से इन्कार किया। रीवाबा गत वर्ष फिल्म पद्मावत के रिलीज को लेकर राजपूत करणी सेना के विरोध के दौरान तब चर्चा में आईं थी जब उन्हें इस सेना की गुजरात ईकाई की महिला विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
नैनाबा ने कहा कि वे महिलाओं के लिए समानता को लेकर काम करना चाहती हैं। उनके पिता ने राजनीति में उतरने के निर्णय में पूरा सहयोग दिया है।
नैनाबा के नेशनल वुमन्स पार्टी से जुडऩे का औपचारिक ऐलान पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. श्वेता शेट्टी ने किया।

Published on:
05 Feb 2019 07:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर