
जिसके लिए छोड़़ा पति उसके अन्य युवतियों से भी संबंध, पता चलने पर किया ऐसा कि पहुंची हवालात
अहमदाबाद. जिस स्कूल संचालक के लिए अपने पति को छोड़ दिया उसके अन्य युवतियों से भी संबंध होने का पता चलने पर महिला प्राचार्य ने ऐसा कुछ किया कि वो हवालात पहुंच गई। स्कूल संचालक के शिकायत करने पर अहमदाबाद साइबर क्राइम सेल की ओर से की गई जांच में आरोपी उसी के स्कूल की महिला प्राचार्य दीपिका प्रजापति (२३)निकली, जिससे उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
साइबर क्राइम सेल के प्रभारी एसीपी वी.वी.बारड़ ने बताया कि थलतेज इलाके में रहने वाले एक युवक महेसाणा जिले के कडी में स्कूल चलाते हैं। उस युवक ने 24 नवंबर को साइबर सेल में शिकात दर्ज कराई कि उन्हें फेसबुक पर 'पिंसीशाह' नाम की आईडी के जरिए उन्हीं की एक महिला मित्र के साथ के उनके निजी पलों के फोटोग्राफ्स भेजे जा रहे हैं। फोटोग्राफ भेजकर परेशान किया जा रहा है।
शिकायत पर की गई जांच में आईपी एड्रस ट्रेस करने पर पता चला कि जिस मोबाइल फोन और स्थल से पिंसी शाह नाम के आईडी से फोटोग्राफ भेजे गए उसका स्थल उन्हीं का स्कूल ही है। तकनीकी जांच करने पर सामने आया कि यह फर्जी आईडी तैयार करने वाली और महिला मित्र के साथ बिताए निजी पलों के फोटोग्राफ स्कूल संचालक को भेजने वाली कोई और नहीं बल्कि उन्हीं की स्कूल की प्राचार्य दीपिका प्रजापति है। जिससे उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि दीपिका कुछ समय पहले स्कूल के संचालक के बेटे को ट्यूशन पढ़ाने के लिए उसके घर जाया करती थी। उस दौरान दोनों की जान पहचान हुई और मित्रता हो गई। जिससे संचालक ने दीपिका को उसके स्कूल में प्राचार्य के पद पर नौकरी पर रख लिया। दोनों के बीच प्रेम संबंध होने के चलते दीपिका ने उसके पति से तलाक ले लिया। तलाक लेकर वह अपने माता-पिता के घर रहने लगी।
इस बीच दीपिका को पता चला कि जिस स्कूल संचालक के लिए उसने अपने पति से तलाक ले लिया, उसके अन्य युवतियों के साथ भी संबंध हैं। स्कूल में संचालक के कंप्यूटर पर उसे संचालक के अन्य एक युवती के साथ बिताए निजी पलों के फोटोग्राफ भी मिले, जिसे उसने अपने मोबाइल फोन में कॉपी कर लिया। फिर पकड़ी नहीं जाए इसलिए उसने स्कूल की ही एक अन्य महिला मित्र का सिमकार्ड लेकर उसके जरिए फेसबुक पर पिंसीशाह नाम की फेक प्रोफाइल बनाई और उस प्रोफाइल के जरिए स्कूल संचालक को उसके व युवती के निजी पलों के फोटोग्राफ भेजकर डराने और परेशान करने लगी।
स्कूल संचालक के साइबर क्राइम में मामला दर्ज कराने पर की गई जांच में लिप्तता उजागर होने पर स्कूल की महिला प्राचार्य दीपिका को गिरफ्तार कर लिया गया। दीपिका कलोल में ही अपने माता-पिता के पास रहती है। उसने बीकॉम, बीएड, एवं नर्सिंग तक की पढ़ाई की है। शिकायतकर्ता की कडी की स्कूल में ही प्राचार्य के रूप में नौकरी है।
Published on:
28 Nov 2018 06:36 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
