31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वस्थ रहने को रोजाना एक घंटा साइकिल चलाना जरूरी : डॉ मांडविया

भायावदर में संडे ऑन साइकिल में केंद्रीय मंत्री के साथ 200 से अधिक ने लिया भाग राजकोट. केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया रविवार को राजकोट जिले के भायावदर में आयोजित ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, माई […]

less than 1 minute read
Google source verification

भायावदर में संडे ऑन साइकिल में केंद्रीय मंत्री के साथ 200 से अधिक ने लिया भाग

राजकोट. केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया रविवार को राजकोट जिले के भायावदर में आयोजित 'संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, माई भारत और नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों सहित 200 से अधिक साइकिल चालकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर डॉ मांडविया ने कहा कि लोगों को स्वस्थ और फिट रहने के लिए रोजाना एक घंटा साइकिल चलाना जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया विजन के अनुसार, मोटापे से बचने के लिए हमें तेल की खपत 10 प्रतिशत कम करनी चाहिए और साइकिल चलानी चाहिए। प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए नागरिकों को स्वस्थ रहना होगा। उन्होंने कहा कि स्वस्थ नागरिक, समृद्ध राष्ट्र के लिए भी संडे ऑन साइकिल जरूरी है।
उन्होंने कहा कि एक समय था जब साइकिल को छोटे लोगों के लिए उपयोगी साधन के रूप में जाना जाता था। आजकल फिटनेस के लिए उपयोग करने से यह फैशन बन गई है। हमें नजदीकी स्थानों, स्कूल और काम पर जाने के लिए भी साइकिल का उपयोग करना चाहिए।

Story Loader