अहमदाबाद

दाहोद : मतदान जागरुकता के लिए लगाए सेल्फी प्वाइंट

गुजरात विधानसभा चुनाव

less than 1 minute read
सेल्फी प्वाइंट।

दाहोद. गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दाहोद जिले में 5 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए जागरुकता को लेकर कियोस्क, सेल्फी प्वाइंट, हस्ताक्षर अभियान शुरू किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी सह कलक्टर डॉ. हर्षित गोसावी के निर्देशन में दाहोद जिले में जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट पर जाकर मतदाता सेल्फी लेकर मतदान करने का संकल्प ले रहे हैं। जिले के सेवा सदन, बस स्टेंड, प्रांत अधिकारी कार्यालय, नगर पालिका व आरटीओ कार्यालय में कियोस्क मशीनें लगाकर मतदान तारीख सहित विविध नारों के जरिए मतदान का फर्ज निभाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इनके अलावा अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में जाने वाले रोगियों व पशु चिकित्सालयों में पर्चियों, बड़ी दुकानों, शो-रूम, मोबाइल स्टोर, पार्टी प्लॉट, राजमार्ग पर होटलों में रसीदों पर मतदान करने के सिक्के (छाप) लगाकर दिए जा रहे हैं। रात्रि बाजार में हस्ताक्षर अभियान के जरिए भी मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

Published on:
12 Nov 2022 10:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर