
Gujarat Education News जनजातीय शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बने एकलव्य स्कूलों में है इसकी कमी
दाहोद . जिले की गरबाडा तहसील स्थित एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए यहां पर पर्याप्त साधन-सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। वहीं स्कूल में पर्याप्त शिक्षकों के नहीं होने की वजह से उनकी पढ़ाई पर भी इसका असर हो रहा है।
मामले के सामने आने के पश्चात विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता शिरीष बामणिया ने इस संबंध में जिला कलक्टर डॉ हर्षित गोसावी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है।
कलक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल गरबाडा में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों के नहीं होने की वजह से दो - दो विषयों के विद्यार्थियों की एक साथ पढ़ाई की जाती है।
विद्यालय में पीने के लिए पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं है। यहां के छात्रालय की स्थिति उससे भी खराब है। बेड पर बिछाए जाने वाले गद्दे जगह-जगह से फटे हुए हैं। ओढऩे के लिए जो चादर मिलती है उसकी हालत और भी खराब है। विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है। यहां पर दिखाने के लिए खाने के मैन्यू में कुछ और लिखा होता है और विद्यार्थियों के सामने कुछ और ही भोजन परोसा जाता है। इस संबंध में जांच कराकर जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कारवाई की मांग की गई। कलक्टर ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
निर्माण क्षेत्र से जुड़े ठेकेदारों, कारीगरों को दी जाएगी तकनीकी जानकारी
दाहोद. आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के निमित्त एक सीमेंट कंपनी की ओर से दाहोद, पंचमहाल और महिसागर जिले में भवन निर्माण क्षेत्र से जुड़े ठेकेदारों और कर्मचारियों को तकनीकी जानकारी दी जाएगी। मंगलवार को कंपनी के जोनल हेड संदीप शर्मा और चंद्रकांत तिवारी ने एक विशेष वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वैन में तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोग विभिन्न साइटों का निरीक्षण करेंगे और उन्हें भवन निर्माण क्षेत्र में अपनाए जा रहे तकनीकी ज्ञान से अवगत कराएंगे। इस मौके पर कंपनी के गुजरात हेड मौलिक शाह, एरिया मैनेजर ताहिर वेलिम, अभिषेक शर्मा एवं बिजनेस ऑर्गेनाइजर उज्जवल देसाई उपस्थित रहे।
Published on:
29 Jul 2022 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
