25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिमल शाह ने पहना कांग्रेस का खेस

पूर्व विधायक व कई नेता कार्यकर्ता कांग्रेस में

less than 1 minute read
Google source verification
gujrat congress

बिमल शाह ने पहना कांग्रेस का खेस

अहमदाबाद. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और भजापा सरकार के पूर्व मंत्री बिमल शाह एवं पूर्व विधायक अनिल पटेल ने सोमवार को गुजरात कांग्रेस के पालडी स्थित मुख्यालय में कांग्रेस का खेस पहन लिया। उनके साथ पूर्व प्रशासनिक अधिकारी जगतसिंह वसावा, सूरत जिला पंचायत के नेता दर्शन नायक समेत कई नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा अहमद पटेल, गुजरात कांग्रेस के प्रभारी राजीव सातव, गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष परेश धानाणी, पूर्व अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी, अर्जुन मोढवाडिया व सिद्धार्थ पटेल मौजूद थे।
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद बिमल शाह ने कहा कि भाजपा पार्टी में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है। भाजपा शासन में किसानों से अन्याय हो रहा है। वाइब्रेन्ट के नाम पर वाहवाही बटोरनी की कोशिश हो रही है। गुजरात में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। कांग्रेस में जनहित कार्य हों इसी मकसद से इस पार्टी में शामिल हो रहे हैं।