अहमदाबाद. राजस्थान युवा मंच की ओर सरदारनगर में इंदिराब्रिज के निकट ओमदास पार्टी प्लॉट में राजस्थान स्थापना दिवस व फ़ाग महोत्सव का आयोजन किया गया। फाग महोत्सव में राजस्थान कला संस्कृति की झलक देखने को मिली। पारंपरिक वेशभूषा में कलाकारों ने ढोल की धुन और तिलक लगाकर आगंतुकों का स्वागत किया। समारोह के दौरान श्री राम जन्मोत्सव रामनवमी पर 2100 दीपक की सामूहिक आरती की गई। यह आकर्षण भरा नजारा देखने को मिला।समारोह में कलाकार महेन्द्र अलबेला और रेखा राव ने एक से बढ़कर प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं काले पोशाक और गले में केसरिया दुपट्टा में युवतियों और बालिकाओं ने मंच पर तलवारबाजी का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। इसके अलावा राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में कलाकारों कालबेलिया और घूमर नृत्य कर अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। समारोह के दौरान समाज के रत्नों का सम्मान भी किया गया। राजस्थान युवा मंच के संयोजक भवानीसिंह शेखावत और गिरवरसिंह शेखावत ने सभी का स्वागत किया।
इस मौके पर अहमदाबाद महानगरपालिका के महापौर किरीट परमार, प्रदेश भाजपा के संयोजक अतुल मिश्रा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष किसनदास अग्रवाल, पार्षद प्रतिभा जैन ओम बागड़ी समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।