
गुजरात का पहला साइबर क्राइम पुलिस थाना होगा प्रारंभ
अहमदाबाद. गुजरात में साइबर क्राइम का पहला पुलिस थाना बुधवार मध्य रात्रि से अहमदाबाद के शाहीबाग में डफनाला के निकट बंगलोज नंबर 15 में प्रारंभ होगा। इस थाने साइबर अपराधों की जांच होगी।
यह थाना अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त के कार्यक्षेत्र में होगा। इस थाने में सूचना तकनीक अधिनियम, 2000 के अंतर्गत मामले दर्ज किए जाएंगे और उन मामलों की जांच होगी। उन साइबर क्राइम मामलों को अन्य यूनिटों में तब्दील कर दिए जाएंगे। गवाह और उनके साक्ष्यों की रिकार्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी। मौखिक, इलेक्ट्रोनिक, डॉक्यूमेन्ट्री, मौका ए वारदात के साक्ष्य चाहे वे पीडि़तों के हों, सर्वर, कम्प्यूटर या ऑनलाइन हों उनको एकत्रित किया जाएगा। इन्टरनेट सेवा प्रदाता, मोबाइल सर्विस प्रदाता, बैंक, वित्तीय संस्थानों, पेमेन्ट गेटवे, ऑनलाइन कमर्शियल वेबसाइट, ई-मेल सर्विस प्रोवाइडर, सोशल मीडिया सर्विस प्रोवाइडर समेत अन्य स्रोतों से साक्ष्य और जानकारी भी एकत्रित की जाएगी। इसके अलावा लेटर रोगेटरी, लुक आउट सरकुर्लर, रेड कॉनर नोटिस भी इस थाने मेंं तैयार किए जाएंगे।
साइबर क्राइम थाने में एफआईआर बुक, गिरफ्तारी रोजनामचा,, मुद्दामाल रसीद, चार्ज शीट फॉर्म, क्राइम रजिस्टर और ई-गुजकोप डाटाबेज इत्यादि का रखरखाव करना होगा। साइबर क्राइम ब्रांच, अहमदाबाद सिटी के उपायुक्त के सुपरविजन में मामलों की जांच होगी।
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर खुला प्लास्टिक फ्री लाउंज
अहमदाबाद. अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को एयरपोर्ट लाउंज नेटवर्क प्लाजा प्रीमियम लांउज प्र्रारंभ हुआ, जहां यात्रियों को अंतरराष्ट्रीयस्तर की सेवाओं के आनंद का अवसर मिलेगा। प्लाजा प्रीमियम ग्रुप के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौंग होई सी ने संवाददाता सम्मेलन में यह दावा किया कि यह लाउंज प्लास्टिक फ्री है, जिसमें 65 लोगों के बैठने की क्षमता है। लाउंज में सारी आरामदायक सुविधाएं मौजूद है। साथ ही नि:शुल्क वाईफाई, चार्जिंग स्टेशन, अंतरराष्ट्रीय समाचार पत्र व पत्रिकाएं, शावर और मसाज कुर्सियों के अलावा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्यंजन उपलब्ध हैं। इस मौके पर अहमदाबाद हवाई अड्डा के निदेशक मनोज गंगल ने कहा कि यह हवाई अड्डा देश के पहले विश्व धरोहर शहर का एयरपोर्ट है, जहां घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री भारत और विदेश के विभिन्न स्थानों से आते हैं। प्लाजा प्रीमियम जैसा वैश्विक ब्रांड यात्रियों को एयरपोर्ट पर घर जैसा आभास कराएगा। इन्टरनेशनल टर्मिनल के अलावा डोमेस्टिक टर्मिनल पर भी कुछ समय में ऐसा ही लांउज प्रारंभ होगा। इससे पूर्व पारंपरिक तिलक समारोह से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ और फीता काटकर लाउंज का प्रारंभ किया गया। इस मौके पर लोकनृत्य गरबा मोहक प्रस्तुति दी गई।
Published on:
30 Oct 2018 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
