
अहमदाबाद में गगनचुंबी पांच इमारत बनाई जाएंगी,अहमदाबाद में गगनचुंबी पांच इमारत बनाई जाएंगी,अहमदाबाद में गगनचुंबी पांच इमारत बनाई जाएंगी
अहमदाबाद. शहर में गगनचुंबी पांच इमारत बनाने के लिए महानगरपालिका की ओर से मंजूरी दे दी गई है।
महानगरपालिका की सोमवार को आयोजित टाउन प्लानिंग कमेटी की बैठक में 33 मंजिला इमारत बनाने के लिए मंजूरी दी गई है। इन इमारतों की ऊंचाई लगभग सौ मीटर तक होगी। ये ऊंची इमारतें शीलज, रंगोली रोड एवं थलतेज रोड पर निर्मित होंगी। कमेटी के चेयरमैन देवांग दाणी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कहा गया है कि 33 मंजिला पांच इमारतों को सोमवार को मंजूरी दी गई है। शहर के कठवाड़ा समेत विविध क्षेत्रों के विकास पर भी बैठक में चर्चा की गई। गोता, चांदलोडिया, सोला, कठवाड़ा और फतेवाड़ी में ड्राफ्ट टीपी स्कीम बनाने पर भी सहमति जताई गई। हालांकि इस संबंध में अंतिम परामर्श राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा।
गुजरात के 12 जिलों में कोरोना के 68 मरीज
अहमदाबाद शहर में एक ने तोड़ा दम
अहमदाबाद. रा’य के 12 जिलों में सोमवार को कोरोना के 68 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि अहमदाबाद शहर में एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही रा’य में कोरोना के चलते अब तक 11037 लोगों की मौत हो चुकी है।
नए मरीजों में सबसे अधिक 26 सूरत जिले में हैं। अहमदाबाद शहर में 23, गांधीनगर जिले में चार, बनासकांठा, साबरकांठा में तीन-तीन, राजकोट, वडोदरा में दो-दो, क‘छ, मेहसाणा, पंचमहाल, सुरेंद्रनगर एवं वलसाड में एक-एक मरीज की पहचान हुई है। रा’य के 21 जिलों में सोमवार को एक भी नए मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। रा’यभर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 707 रह गई है।
Published on:
10 Oct 2022 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
