21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुलाम अली, हेमामालिनी को हनुमंत सम्मान

पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली, नृत्यांगना व अभिनेत्री हेमामालिनी सहित कला व संस्कृति से जुड़ी विभिन्न हस्तियों को शुक्रवार को हनुमंत सम्मान से नवाजा गया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Apr 22, 2016

Ahmedabad news

Ahmedabad news

कुंडेली (भावनगर)/अहमदाबाद. पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली, नृत्यांगना व अभिनेत्री हेमामालिनी सहित कला व संस्कृति से जुड़ी विभिन्न हस्तियों को शुक्रवार को हनुमंत सम्मान से नवाजा गया। भावनगर की महुवा तहसील के तलगाजरडा गांव स्थित चित्रकूट धाम में हनुमान जयंती महोत्सव के अवसर पर गुलाम अली व हेमामालिनी के साथ-साथ शास्त्रीय संगीत में योगदान के लिए उल्हास कसलकर, सुरेश तलवलकर व देबू चौधरी को यह पुरस्कार दिया गया।

अभिनय क्षेत्र के लिए नटराज पुरस्कार फिल्म अभिनेता धमेन्द्र तथा पी खरसाणी को मिला। धमेन्द्र की जगह यह पुरस्कार हेमामालिनी तथा खरसाणी की जगह उनके पुत्र ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। नाट्य क्षेत्र के लिए यझदी करंजिया व पकंज धीर को यह पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर प्रखर रामायणी मोरारी बापू ने कहा कि व्यक्ति को नित नया रहना चाहिए। रोज नया व नूतन रहना चाहिए। बासी नहीं बनना चाहिए। सूरज, चांद व नदी की तरह नित नया रहें।

चित्रकूट धाम ट्रस्ट की ओर से चार दिनों तक आयोजित होने वाले अस्मिता पर्व के दौरान गत 19 अप्रेल को गुलाम अली को अपना प्रस्तुति देनी थी लेकिन अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण अंत समय में पाकिस्तानी गजल गायक के कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा।

उधर, शुक्रवार सुबह कार्यक्रम स्थल के बाहर शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी गायक के विरोध का प्रयास किया था लेकिन पुलिस की उपस्थिति के कारण ऐसा नहीं हो सका। इस संबंध में करीब दस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। अली के रवानगी के बाद इन कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गया।