25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Groundnut and Cotton : राजकोट मार्केट यार्ड में मूंगफली व कपास की आवक शुरू

Groundnut, Cotton, Rajkot market yard, Ahmedabad News, Gujrat News

less than 1 minute read
Google source verification
Groundnut

Groundnut

राजकोट. राजकोट, लोधिका एवं पडधरी तहसील के १८० गांवों के बीच सौराष्ट्र के सबसे बड़े राजकोट मार्केट यार्ड में शनिवार से मूंगफली एवं कपास की आवक पुन: शुरू हो गई है। इसके साथ ही प्रथम दिन ३२ हजार मन कपास व मूंगफली की २८ हजार बोरियों की आवक हुई।


मार्केट यार्ड के कमिशन एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष व व्यापारी अतुल कमाणी के अनुसार खराब वातावरण के कारण बेडीयार्ड में कपास व मूंगफली की आवक बंद की गई थी। अब मौसम सही होने के कारण शुक्रवार से कपास की आवक शुरू की गई और शनिवार से मूंगफली की भी आवक शुरू की गई है। ऐसे में शनिवार को कपास की आवक ३० से ३२ हजार मन हुई, जिसका भाव ८०० से ९०० रुपए मन रहा। उच्च गुणवत्ता वाली कपास का भाव ९५० से १०१० रुपए रहा था। दूसरी ओर, मूंगफली की २८ हजार बोरियों की आवक हुई, जिसकी कीमत ८८० से १०२० रुपए मन रहा।


किसानों को रबी की फसल की बुवाई के लिए रुपए की जरुरत होने के कारण फिलहाल मूंगफली व कपास की बिक्री के लिए लाइनें लगी हैं।