26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज से जुड़े इनोवेशन को आगे आएं जीटीयू विद्यार्थी : विश्वकर्मा

GTU, jagdish vishwakarma, innovation, startup award, education, corona, small scale industries -जीटीयू ने इनोवेशन, स्टार्टअप, शोध क्षेत्र में 35 विद्यार्थी-प्राध्यापकों को किया सम्मानित  

less than 1 minute read
Google source verification
स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज से जुड़े इनोवेशन को आगे आएं जीटीयू विद्यार्थी : विश्वकर्मा

स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज से जुड़े इनोवेशन को आगे आएं जीटीयू विद्यार्थी : विश्वकर्मा

अहमदाबाद. गुजरात के कुटीर, सहकारिता और नमक उद्योग राज्यमंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने कहा कि स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज में भी कई प्रकार के इनोवेशन की जरूरत है। जीटीयू के विद्यार्थियों को इस इंडस्ट्रीज से जुड़ी समस्याओं को हल करने वाले इनोवेशन के लिए आगे आना चाहिए। जिससे आत्मनिर्भर भारत को भी गति मिलेगी।
विश्वकर्मा सोमवार को गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से नरोडा पर्यावरण मंदिर में आयोजित 11वें जीटीयू इनोवेशन संकुल अवार्ड 2022 समारोह को मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे।
जीटीयू की ओर से अलग-अलग चार श्रेणियों में कुल 35 इनोवेटर, स्टार्टअप संचालक, प्राध्यापक व विद्यार्थियों को अवार्ड प्रदान किए गए।
समारोह में अतिथि विशेष के रूप में एमएस यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉ.वी के श्रीवास्तव, एशियन ग्रेनीटो के अध्यक्ष कमलेश पटेल, सेंटर फॉर एन्टरप्रिन्योरशिप डेवलपमेंटके निदेशक डॉ. रामनाथ प्रसाद मौजूद रहे। इसके अलावा जीटीयू के कुलसचिव डॉ. के. एन. खेर, जीटीयू जीआईसी के निदेशक डॉ. संजय चौहान सहित प्राध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था में स्टार्टअप अहम: शेठ
जीटीयू के कुलपति डॉ. नवीन शेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत को 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में स्टार्टअप का अहम योगदान रहेगा। जीटीयू हमेशा से इनोवेशन और स्टार्टअप को बढ़ावा देता आ रहा है। मदद करता आया है और आगे भी करता रहेगा।

3 हजार आरटीपीसीआर टेस्ट करने वाले भट्ट सम्मानित
समारोह में जीटीयू के अटल इनोवेशन सेंटर के सीईओ डॉ. वैभव भट्ट को कोरोना महामारी के दौरान 3000 से ज्यादा आरटीपीसीआर टेस्ट करके समाज सेवा करने के लिए सम्मानित किया गया। रेमडेसिविर इंजेक्शन की गुणवत्ता जांच से जुड़ी शोध करने के लिए प्राध्यापक डॉ. कश्यप ठुमर को सम्मानित किया।जीएसएमएस के प्राध्यापक डॉ. कौशल भट्ट और तुषार पंचाल को इनोवेशन एम्बेसडर, प्रो.राज हकानी को टॉप अटल मेंटर के रूप में सम्मानित किया।