9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर 9 अप्रेल को होगा कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन

सरदार पटेल राष्ट्रीय स्मारक भवन में 8 अप्रेल को होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक

2 min read
Google source verification

Shaktishing Gohil

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का राष्ट्रीय अधिवेशन 9 अप्रेल को अहमदाबाद में साबरमती नदी के तट पर रिवरफ्रंट पर आयोजित होगा। गुजरात की धरती पर 64 साल बाद होने जा रहे इस अधिवेशन में देशभर से पार्टी के 3000 से अधिक नेता भाग लेंगे। इससे पहले 8 अप्रेल को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक शहर के शाहीबाग स्थित सरदार पटेल राष्ट्रीय स्मारक भवन में आयोजित होगी। गुजरात प्रदेश कांग्रेस की ओर से इन दोनों ही प्रमुख कार्यक्रमों के लिए स्थलों को चुन लिया गया है।गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि सरदार पटेल राष्ट्रीय स्मारक भवन में 8 अप्रेल सुबह 11.30 बजे कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी।इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के अलावा देश के कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व अन्य नेता भी शामिल होंगे। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व अन्य आमंत्रितों समेत 2000 से अधिक नेता भाग लेंगे। इसी दिन शाम को पांच बजे सभी नेतागण गांधी आश्रम पहुंचेंगे, जहां भजन संध्या व प्रार्थना सभा में हिस्सा लेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।9 अप्रेल को ऐतिहासिक साबरमती नदी के तट पर रिवरफ्रंट पर पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा, जिसमें देशभर से 3000 से अधिक नेता मौजूद रहेंगे। इस अधिवेशन की मेजबानी गुजरात कांग्रेस की ओर से की जा रही है।

64 वर्ष पहले भावनगर में हुआ था अधिवेशन

इससे पहले 1961 में भावनगर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया था। कांग्रेस का गुजरात में पहला राष्ट्रीय अधिवेशन सूरत के हरीपुरा में 1938 में आयोजित किया गया था। इस अधिवेशन में सुभाषचंद्र बोस को कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था। हरिपुरा अधिवेशन की पूरी जिम्मेदारी सरदार पटेल ने निभाई थी। राज्य में पार्टी का यह तीसरा राष्ट्रीय अधिवेशन होगा।

महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने का शताब्दी वर्ष

गोहिल ने बताया कि 100 वर्ष पूर्व 1925 में महात्मा गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे। सरदार वल्लभभाई पटेल गुजरात प्रदेश कांग्रेस के पहले अध्यक्ष बने थे। वे लगातार 25 वर्ष तक अध्यक्ष रहे थे। पटेल की जयंती के 150 वर्ष तथा पुण्यतिथि के 75 वर्ष पूरे होने के चलते पार्टी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक सरदार पटेल स्मारक शाहीबाग में और राष्ट्रीय अधिवेशन साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित करने का निर्णय किया है।