
Gujarat : लोक दरबारों से ब्याज खोरी के खिलाफ की जा रही त्वरित कार्रवाई: मंत्री संघवी
अहमदाबाद. शहर पुलिस (City police) , महानगरपालिका (AMC) और विविध बैंकों के तत्वाधान में शुक्रवार को शाहीबाग स्थित सिटी पुलिस मुख्यालय में 'मे वी हेल्प यू' थीम पर लोकदरबार का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पहुंचे गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि अहमदाबाद समेत राज्यभर में ब्योज खोरी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इस आयोजन में शहर के जोन वाइस बने विभिन्न कलस्टरों को भी मंत्री ने देखा।
मंत्री संघवी ने कहा कि लोक दरबार इसलिए खास है क्योंकि शिकायतकर्ता की शिकायत सुनने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होती है और पीडि़त को न्याय मिल जाता है। देखा जाता है कि सूदखोरों की ओर से वसूले जाने वाले ऊंचे ब्याज के दलदल में गरीब लोग फंसते जाते हैं। इस तरह की ब्याजखोरी का असर पीडि़त के पूरे परिवार पर होता है। ऐसे में पीडि़त की सामाजिक स्थिति भी खराब होती है। उन्होंने अहमदाबाद पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि लोक दरबार के आयोजनों से गरीब लोगों को सुरक्षा मिल रही है। यह कार्रवाई न सिर्फ अहमदाबाद में बल्कि पूरे राज्य में की जा रही है। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि इस लोक दरबार में कई क्लस्टर बनाए गए हैं, जिसमें नागरिकों, बुजुर्गों और कई माता-पिता ने गुजरात पुलिस और पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों और जवानों की सराहना की है। इस दौरान अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव व अन्य उच्च पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
Published on:
27 Jan 2023 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
