1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात में नए साल से बढ़ेगा ऑटो का किराया, प्रति किलोमीटर अब चुकाने होंगे 13 रुपए

Gujarat, New year, Auto fare rise, CNG price hike, Ahmedabad, minimum Auto fare hike 5 नवंबर से न्यूनतम किराया भी 15 से बढ़कर होगा 18 रुपए, वेटिंग के लिए हर एक मिनट पर देने होंगे एक रुपए

2 min read
Google source verification
गुजरात में नए साल से बढ़ेगा ऑटो का किराया, प्रति किलोमीटर अब चुकाने होंगे 13 रुपए

गुजरात में नए साल से बढ़ेगा ऑटो का किराया, प्रति किलोमीटर अब चुकाने होंगे 13 रुपए

अहमदाबाद. गुजरात में पेट्रोल-डीजल के साथ सीएनजी की कीमतें भी लगातार बढऩे के चलते ऑटो रिक्शा चालकों की ओर से की जा रही किराया बढ़ाने की मांग को आखिरकार राज्य सरकार की ओर से स्वीकार कर लिया गया है। जिससे अब ऑटो में सफर करना भी लोगों के लिए महंगा हो जाएगा। ऑटो किराए की नई दरें नए साल से यानि पांच नवंबर से लागू हो जाएंगीं।

गुजरात के परिवहन मंत्री पूर्णेश मोदी ने बताया कि ईंधन (सीएनजी) की कीमतों में इजाफा हुआ है, जिसके चलते ऑटो रिक्शा के पंजीकृत एसोसिएशनों की ओर से ऑटो रिक्शा के किराए में भी इजाफा करने की मांग की गई थी। उसे ध्यान में रखते हुए पंजीकृत ऑटो रिक्शा एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। जिसमें ऑटो रिक्शा किराए को बढ़ाने की मंजूरी दी गई है।
जिसके तहत गुजरात में अब ऑटो रिक्शा का न्यूनतम किराया 18 रुपए कर दिया गया है। अभी यह 15 रुपए है। 1.2 किलोमीटर के न्यूनतम किराए में तीन रुपए की वृद्धि की गई है। जबकि एसोसिएशन की ओर से इसे 20 रुपए करने की मांग की गई थी।
इसके अलावा प्रति किलोमीटर किराए को बढ़ाकर 13 रुपए कर दिया गया है। अभी यह किराया प्रति किलोमीटर 10 रुपए है। एसोसिएशन की ओर से इसे बढ़ाकर 15 रुपए करने की मांग की गई थी।
इसके अलावा सरकार ने वेटिंग समय के किराए को हर मिनट के लिए एक रुपए करने की भी मंजूरी दी है। अभी पांच मिनट पर एक रुपया दिया जाता है। एसोसिएशन ने भी एक मिनट का एक रुपए वेटिंग किराया करने की मांग की थी।

ऑटो रिक्शा चालक वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राज शिरक ने बताया कि मंगलवार को राज्य सरकार के अधिकारियों साथ हुई बैठक में विभिन्न एसोसिएशनों की मांग को ध्यान में रखते हुए किराए में वृद्धि का निर्णय हुआ है। वे खुद इस बैठक में शामिल थे। इससे पहले अप्रेल 2018 में ऑटो रिक्शा के न्यूनतम एवं किराए में वृद्धि की गई थी। उसके बाद अब किराया बढ़ाया गया है।

कई एसोसिएशन ने कहा नहीं मंजूर, हड़ताल जारी
सीएनजी के दाम बढऩे के चलते अहमदाबाद शहर के विभिन्न 9 ऑटो चालक एसोसिएशन की ओर से गठित की गई सीएनजी गैस वृद्धि विरोध समिति ने मंगलवार को हुई किराया वृद्धि को खारिज कर दिया। समिति के संयोजक विजय मकवाणा ने बताया कि इस बैठक में उनकी समिति के संगठनों के कोई पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे। बैठक में की गई वृद्धि उन्हें मंजूर नहीं है। समिति की ओर से आगामी 15-16 नवंबर को दो दिवसीय हड़ताल की जो घोषणा की गई है। वह जारी रहेगी।