31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात में सुजलाम-सुफलाम जल अभियान का छठा चरण आरंभ, 104 दिनों तक चलेगा

Gujarat CM, launches, Sujalam Sufalam Jal Abhiyan 2023

less than 1 minute read
Google source verification
गुजरात में सुजलाम-सुफलाम जल अभियान का छठा चरण आरंभ, 104 दिनों तक चलेगा

गुजरात में सुजलाम-सुफलाम जल अभियान का छठा चरण आरंभ, 104 दिनों तक चलेगा

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को गांधीनगर जिले के खोरज गांव से राज्यव्यापी सुजलाम-सुफलाम जल अभियान के छठे चरण का शुभारंभ किया। 104 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के तहत जनभागीदारी से नए तालाबों-चेकडैमों का निर्माण, डिसिल्टिंग, मरम्मत तथा नहरों की सफ़ाई का कार्य करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि देश के अमृतकाल में जल संचय को बढ़ावा देते हुए हर ज़िले में 75 अमृत सरोवरों का निर्माण करने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आह्वान गुजरात स्वीकार करेगा। अमृत सरोवरों के निर्माण और जल संचय-जल संग्रह अभियान से गुजरात को देश का दिशादर्शक बनाने का लक्ष्य है। जल संसाधन मंत्री कुंवरजी बावळिया व राज्य मंत्री मुकेश पटेल की उपस्थिति में उन्होंने सभी से पानी का मितव्ययता से उपयोग करने का अनुरोध किया। राज्य सरकार ने इस वर्ष मिट्टी उत्खनन कार्य का मूल्य प्रति घन मीटर 40 रुपए से बढ़ाकर 52 रुपए किया है।वर्ष 2018 से समग्र राज्य में यह अभियान आरंभ किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य वर्षा भूतल जल का अधिकतम संग्रह करके भूमिगत जल स्तर को ऊँचा लाना है। अभियान के पांच चरणों में 74,509 कार्यों से 86,196 लाख क्यूबिक फ़ीट जल संग्रह क्षमता बढ़ी। 177 लाख मानव दिवस रोज़गार सृजित हुए तथा 57 हज़ार किलोमीटर लंबी नहरों-नालों की सफ़ाई की गई।

Story Loader