
गुजरात में वरिष्ठ अधिकारियों साथ चैम्बर, एसोसिएशनों के उद्योग विशेषज्ञों की बने विशेष समिति
अहमदाबाद. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद व्यापार, उद्यमों की हालत की समीक्षा कर उन्हें उससे उबारने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित करने की गुहार एसोसिएटेड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ऑफ इंडिया (एसोचेम) की ओर से मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के समक्ष लगाई गई है।
एसोचेम गुजरात काउंसिल के अध्यक्ष चिंतन ठाकर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से एसोचेम के प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात के दौरान यह मांग रखी।
उन्होंने कहा कि सीएम से मांग की है कि राज्य में एक वरिष्ठ समिति बने, जिसमें राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, एसोचैम सहित के अन्य संगठनों और चैम्बर्स के उद्योग विशेषज्ञों को शामिल किया जाए। यह समिति सरकार को कोरोना की दूसरी लहर के बाद राज्य में व्यापार, उद्योग की हालत का आंकलन करने और उससे उबारने में मददरूप होगी।
सीएम रूपाणी ने भी कोरोना महामारी के बाद राज्य की आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए एसोचेम की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। मुलाकात के दौरान एसोचेम के प्रतिनिधि मंडल की ओर से सीएम को गुजरात के उद्योगों पर आधारित एक शोध रिपोर्ट भी सौंपी। सीएम रूपाणी ने इसका विमोचन भी किया। एसोचेम प्रतिनिधिमंडल में शामिल जक्षय शाह ने कहा कि इस शोधरिपोर्ट को चर्चा करने के बाद तैयार किया है।
Published on:
08 Sept 2021 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
