Gujarat, Corona, death, patient
अहमदाबाद. राज्य में मंगलवार को कोरोना के नए 36 मामले सामने आए हैं और एक की मौत भी हो गई। नए मरीजों में सबसे अधिक अहमदाबाद शहर के हैं।
प्रदेश में 36 नए मरीजों में 17 अहमदाबाद शहर के हैं जो सबसे अधिक हैं। इसके अलावा वडोदरा शहर में छह मरीजों की पुष्टि हुई है। नवसारी, जामनगर और सूरत जिलों में तीन-तीन, ं राजकोट में दो, गिरसोमनाथ एवं वलसाड में एक-एक मरीज दर्ज हुआ है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल मामले बढकऱ 827267 हो गए हैं। नवसारी में मंगलवार कोरोना के कारण एक मरीज की मौत भी हो गई। जिससे राज्य में अब तक कुल 10092 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
प्रदेश में मंगलवार को कोरोना से 25 मरीजों को मुक्ति मिलने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। अब इस महामारी को मात देने वालों की संख्या 816856 हो गई है। फिलहाल रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है।
एक दिन में 5.10 लाख को लगाई वैक्सीन
राज्य में मंगलवार को प्रदेशभर में 5.10 लाख से अधिक को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। इसके साथ ही प्रदेश में कुल 7.79 करोड़ वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं।