
Gujarat election: भाजपा विधायक केसरीसिंह सोलंकी आप में शामिल, मातर से नहीं दिया गया टिकट
अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद राजनीतिक माहौल और गरमा गया है। खेड़ा जिले की मातर विधानसभा सीट से दो बार के भाजपा विधायक केसरीसिंह सोलंकी को टिकट नहीं दिए जाने के चलते वे अपने समर्थकों के के साथ आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए।
आप के प्रदेश प्रमुख और कतारगाम से चुनाव लड़ रहे गोपाल इटालिया ने उन्हें खेस पहनाकर पार्टी में शामिल किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में हुए विकास कार्यों से प्रेरित होकर गुजरात में बदलाव लाने की उम्मीद से केसरीसिंह सोलंकी पार्टी में शामिल हुए हैं।
हार्दिक पटेल ने कहा, जीते तो पांजरापोल, शिक्षा, समाज सेवा पर खर्च करेंगे वेतन
-भाजपा ने विरमगाम से दिया है टिकट, पाटीदार आंदोलन का थे चेहरा
अहमदाबाद. पाटीदार आरक्षण आंदोलन के मुख्य चेहरे व भाजपा की ओर से विरमगाम से प्रत्याशी घोषित किए गए हार्दिक पटेल ने सोशल मीडिया के जरिए अहम घोषणा की। उन्होंने कहा कि यदि वे विरमगाम की सीट से जीतते हैं और विधायक बनते हैं तो विधायक के रूप में मिलने वाले वेतन को वे पांजरापोल, महिला छात्रालय, शिक्षा और समाजसेवा पर खर्च करेंगे।
हार्दिक पटेल ने कहा, जीते तो समाज सेवा पर खर्च करेंगे वेतन
पाटीदार आरक्षण आंदोलन के मुख्य चेहरे व भाजपा की ओर से विरमगाम से प्रत्याशी घोषित किए गए हार्दिक पटेल ने सोशल मीडिया के जरिए अहम घोषणा की। उन्होंने कहा कि यदि वे विरमगाम की सीट से जीतते हैं और विधायक बनते हैं तो विधायक के रूप में मिलने वाले वेतन को वे पांजरापोल, महिला छात्रालय, शिक्षा और समाजसेवा पर खर्च करेंगे।
हो रहा विरोध भी
हार्दिक पटेल का इलाके में काफी विरोध भी हो रहा है। पाटीदार आरक्षण आंदोलन और कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के चलते भाजपा के कई कार्यकर्ता भी नाराज हैं।
Published on:
11 Nov 2022 11:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
