गुजरात में मानसूनी बारिश का जोर यथावत है। रविवार को भी राज्य की 147 तहसीलों में बारिश हुई, इनमें से बनासकांठा की अमीरगढ़ तहसील में सबसे अधिक 127 मिलीमीटर (पांच इंच) बारिश दर्ज की गई। इसके चलते कई रास्ते जलमग्न हो गए।सौराष्ट्र के जमानगर, जूनागढ़, पोरबंदर, राजकोट समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। राज्य में रविवार सुबह छह बजे तक मौसम की 16.41 फीसदी बारिश हो चुकी है।
सुबह छह से शाम चार बजे तक बनासकांठा जिले की अमीरगढ़ तहसील में पांच इंच पानी गिरा। जामनगर जिले की कालावड तहसील में 110 मिलीमीटर (4.33 इंच) बारिश हुई। जबकि जूनागढ़ की केशोद, मांडवदर, पोरबंदर की कुतियाणा, राजकोट की पड़धरी तहसीलों में भी तीन इंच से अधिक बरसात हुई। 25 तहसीलों में एक इंच से अधिक और दो इंच से कम बारिश हुई जबकि छह तहसीलों में दो इंच से ज्यादा पानी गिरा।
सौराष्ट्र में मौसम की सबसे अधिक बारिश सौराष्ट्र रीजन में मौसम की सबसे अधिक 20.51 फीसदी बारिश हो चुकी है। जबकि कच्छ रीजन में 17.67 फीसदी, पूर्व मध्य गुजरात रीजन में 17.45 फीसदी, उत्तर गुजरात में 13.75 और दक्षिण गुजरात में 13.37 फीसदी बारिश हो चुकी है।
राज्य में मौसम की ज्यादातर इलाकों में बारिश हो चुकी है। अभी तक 37 तहसील तो ऐसी हैं जहां इस मौसम में अब तक 10 इंच से अधिक और 20 इंच से कम बारिश हुई है। जबकि एक तहसील में 20 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। 81 तहसीलों में पांच इंच से अधिक और 10 इंच से कम तो 100 तहसीलों में दो इंच से अधिक तथा 32 तहसीलों में दो इंच से कम बारिश हुई है।
गुजरात में आगामी 28 जून तक बारिश का जोर रहेगा, इस दौरान कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश भी हो सकती है। बनासकांठा, नवसारी, वलसाड जिलों में सोमवार को बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया है। जबकि जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, जूनागढ़ और द्वारका, , मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरवल्ली, खेड़ा, अहमदाबाद, आणंद, पंचमहाल, दाहोद, महिसागर, भरूच, सूरत, डांग और तापी जिलों के कुछ भागों में भी भारी बारिश हो सकती है। कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी संभव है। अगले सात दिनों तक इस तरह का मौसम रह सकता है।
मौसम विभाग केे खत गुजरात में बीते 24 घंटे में साबरकांठा जिले की वडाली तहसील में 12.2 इंच, खेड़ब्रह्मा तहसील में 10 इंच से ज्यादा बारिश हुई। इसके अलावा बनासकांठा की दांता तहसील में 9 इंच, साबरकांठा जिले की इडर तहसील में पांच इंच और अरवल्ली की मेघरज तहसील में 4.6 इंच पानी गिरा। इसके चलतेे इलाके की नदियों में जल स्तर बढ़ गया।
Published on:
22 Jun 2025 10:17 pm