
अब गुजरात सरकार तैयार करेगी ड्रोन पायलट
पुष्पेन्द्रसिंह
गांधीनगर. अब गुजरात सरकार ड्रोन पायलट तैयार करेगी। इसके लिए बकायदा प्रशिक्षण दिया जाएगा। आगामी दस से पन्द्रह दिनों में गुजरात स्टेट एविएशन इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (गुजसेल) और निजी कंपनी ब्लू रे एविएशन के बीच मेमोरेण्डम ऑफ अंडरस्टैण्डिंग (एमओयू) किया जाएगा। हालांकि फिलहाल इस एविएशन कंपनी को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से लाइसेंस आवंटित कर दिया गया है। एक वर्ष में करीब 300 से ड्रोन पायलट तैयार किए जाएंगे। जो भी ड्रॉन पायलट का प्रशिक्षण लेने को इच्छुक होंगे उन्हें मेहसाणा एयरफिल्ड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। हालांकि नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मानव रहित विमान प्रणाली (यूएएस) नियमावली, 2021 से 10 संगठनों को सशर्त छूट दी है, जिसमें गुजरात में ब्लू रे एविएशन को अनुमति दी गई है। यह अनुमति ड्रोन का उपयोग कर दूरस्थ पायलट प्रशिक्षण संचालित करने के लिए है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनुमति मिली
ऐसे लोग जो मानवरहित विमान प्रणाली (यूएवी) इंडस्ट्रीज में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं ऐसे इच्छुकों को गुजरात सरकार ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण देगी। हालांकि मौजूदा समय में जो ड्रोन उड़ाए जाते है वह गैरकानूनी है, लेकिन ड्रॉन पायलट का प्रशिक्षण लेनेवाले को पांच दिनों की प्रशिक्षण दिया जाएगा। बाद में बकायदा उन्हें नागरिक उड्डय मंत्रालय से प्रमाणपत्र मिलेगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। प्रमाणपत्र मिलने के बाद वे ड्रॉन उड़ान सकेंगे।
एक वर्ष में 300 ड्रोन पायलट तैयार होंगे
ब्लू रे एविएशन के प्रभारी हार्दिक पंचोली ने बताया कि एमओयू होने के बाद इच्छुकों को सितम्बर से प्रशिक्षण देना प्रारंभ किया जाएगा। मेहसाणा के एयरफिल्ड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। हालांकि एक बैच में 30 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, लेकिन मौजूदा समय में कोविड के हालातों को देखते हुए 15 इच्छुकों को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए न्यूनतम कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए और 18 वर्ष से अधिक आयु होना आवश्यक होगा। एक वर्ष में 300 ड्रोन पायलट तैयार किए जाएंगे।
शीघ्र ही होगा एमओयू
गुजरात के नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक और गुजसेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय चौहान ने कहा कि गुजरात में ड्रोन प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया जाएगा। इसके लिए फिलहाल ब्लू रे एविएशन को अनुमति मिली है। वैसे यह कंपनी पहले से ही फ्लाइट उड़ाने का प्रशिक्षण देती है। प्रशिक्षण से युवा ड्रोन उद्यमियों को गति मिल सकती है। आगामी दस से पन्द्रह दिनों में एमओयू हो सकता है।
Published on:
19 Aug 2021 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
