
Gujarat: गुजरात में अनुदानित स्कूलों के माध्यमिक शिक्षा सहायक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षा सहायकों के वेतन में वृद्धि
गांधीनगर. राज्य सरकार ने अनुदानित (ग्रांटेड) स्कूलों के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए अहम निर्णय लिया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से लिए गए निर्णय के अनुसार नियत वेतन वाले ग्रांट इन एड स्कूलों के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के वेतन में राज्य सरकार ने बढ़ोतरी की है। इसके तहत ग्रंाटेड स्कूलों के माध्यमिक शिक्षा सहायकों को मासिक ३१, ३४० चुकाया जाएगा। वहीं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा सहायकों को ३८, ०९० रुपए वेतन चुकाया जाएगा दिया जाएगा।
इस निर्णय से ४८३५ उच्चतर माध्यमिक शिक्षा सहायकों तथा १७७४ माध्यमिक शिक्षा सहायक सहित कुल ६६०९ शिक्षकों को लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा संघ महामंडल की ओर से मुख्यमंत्री के समक्ष सरकारी स्कूलों के समकक्ष वेतन वृद्धि करने की गुहार लगाई गई थी। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। सरकारी स्कूलों के शिक्षक शिक्षा सहायकों को दिया जाने वाला वेतन इस वर्ष पहली अप्रेल से लागू किया जाएगा।
Published on:
29 Jun 2019 11:33 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
