30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: गुजरात में अब 15 अप्रेल से लागू होगी नई जंत्री, सरकार ने बदला निर्णय

Gujarat govt, postpones, implementation, new jantri rates. April 15

2 min read
Google source verification
Gujarat: गुजरात में अब 15 अप्रेल से लागू होगी नई जंत्री, सरकार ने बदला निर्णय

Gujarat: गुजरात में अब 15 अप्रेल से लागू होगी नई जंत्री, सरकार ने बदला निर्णय

गुजरात में अब बढ़ी हुई नई जंत्री का अमल 15 अप्रेल से किया जाएगा। नई जंत्री को तत्काल लागू किए जाने को लेकर राज्य के बिल्डर व डेवलपर्स विरोध कर रहे थे। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने एक सप्ताह में ही नई जंत्री दर को लागू करने का अपना निर्णय बदल दिया है। राज्य सरकार के इस निर्णय से फिलहाल बिल्डर और रियल एस्टेट डवलपर्स को दो माह तक राहत मिली है।

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने शनिवार सुबह इस अहम निर्णय की घोषणा की। मुख्यमंत्री पटेल ने इस निर्णय को रियल एस्टेट क्षेत्र और आमजन के हित में अहम निर्णय बताया है। उधर, राज्य सरकार के इस निर्णय से बिल्डर्स भी खुशी हैं।राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि बिल्डरों और आम लोगों की अहम मांग को राज्य सरकार के मानते हुए यह निर्णय किया है। जिसके तहत अब नए वित्त वर्ष से नई जंत्री का अमल होगा। जिससे बिल्डर और मकान, दुकान खरीदने वालों को लाभ होगा।

राज्य सरकार ने 4 फरवरी को नए जंत्री दर लागू कर दी थी। 12 साल के बाद जंत्री की दर को बढ़ाकर दोगुना कर दिया था। इस निर्णय से रियल एस्टेट और बिल्डर्स में हड़कंप में मच गया था। बिल्डरों ने बैठकर कर मुख्यमंत्री से मुलाकात की और नई जंत्री दर को एक मई तक स्थगित करने की मांग की थी। सोमवार को ही मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से बैठक की थी। उस समय मुख्यमंत्री के साथ बैठक में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। बाद में बिल्डर्स ने मीडिया को बताया था कि राज्य सरकार इस मुद्दे को लेकर सकारात्मक रुख अपनाया था। उधर, शुक्रवार को भी बिल्डर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने राज्य के अलग-अलग जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें साइंटिफिक तरीके से जंत्री दर तैयार करने और फिर उसे लागू करने की गुहार लगाई थी।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पिछले शनिवार को 12 वर्षों बाद जंत्री को बढ़ाने की घोषणा की थी। नए जंत्री दर प्रति वर्गमीटर 100 रुपए से बढ़ाकर 200 रुपए प्रति वर्गमीटर कर दी है। यानि जंत्री दर दोगुनी हो गई है।

क्रेडाई गुजरात के चेयरमैन अजय पटेल ने नई जंत्री स्थगित करने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अब छोटे-बडे़ जो मुद्दे हैं, उनको लेकर अलग-अलग विभागों के साथ मीटिंग करेंगे।00000000000000

कांग्रेस के विरोध के बाद सरकार की पीछे हटअहमदाबाद. नई जंत्री का अमल चार फरवरी की जगह अब 15 अप्रेल से करने के राज्य सरकार के निर्णय पर कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। गुजरात प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष डॉ. जीतू पटेल ने कहा कि सरकार ने बिना विचार किए ही जंत्री को बढ़ाकर दो गुना कर दिया। कांग्रेस ने इसका कड़़ा विरोध किया था। प्रदर्शन भी किया था। सदन में भी मुद्दा उठाने की बात कही थी, जिसे देखते हुए सरकार ने इसे वापस ले लिया है। कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. अमित नायक ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस के विरोध को जनता ने भी समर्थन दिया। हर वर्ग ने इसका विरोध किया था।