बाढ़ के संभावित हालातों से निपटने की तैयारी
गुजरात के विभिन्न भागों में आगामी सात दिन भारी बारिश की आशंका जताई गई है।मौसम विभाग की ओर से दी गई चेतावनी को देखते हुए मंगलवार को गांधीनगर में वेदर वॉच ग्रुप की बैठक हुई। इसमें भारी बाशि के चलते पैदा होने वाली बाढ़ की स्थिति व अन्य स्थितियों से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गई।
राहत आयुक्त आलोक पांडे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विविध विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। संभावित भारी बारिश वाले जिलों में एनडीआरएफ की 32 टीम तैनात कर दी गईं हैं। बैठक में राहत आयुक्त ने संबंधित विभागों को संभावित स्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और निर्देश दिए। भारी बारिश से उत्पन्न होने वाली संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ के अधिकारी ने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 32 टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा 2 टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है। इस बैठक में सिंचाई विभाग के अधिकारी राज्य के रीजन के आधार पर बांधों में जल संग्रह की स्थिति के बारे में भी जानकारी दी।
जून माह में हुई अच्छी बारिश के कारण राज्य के प्रमुख 206 बांधों में से 21 हाई अलर्ट पर हैं। जबकि 12 अलर्ट और 19 वार्निंग पर हैं। दूसरी ओर सड़क एवं भवन विभाग की ओर से कहा गया है कि हाल में राज्य के विविध भागों में 94 सड़कें पानी भरने के कारण बंद स्थिति में हैं। पानी उतरने पर इन सड़कों पर आवागमन हो सकेगा।