31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

VIDEO: आंजणा पटेल समाज ने मनाया श्री श्री 1008 राजेश्वर भगवान जन्मोत्सव

gujarat news, ram navmi, gandhinagar news, bhajan sandhya: हजारों श्रद्रालुओ ने भजन संध्या का आनंद

Google source verification

गांधीनगर. कच्छ जिले के गांधीधाम में आंजणा समाज की ओर से श्री श्री 1008 राजेश्वर भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें कलाकार गजेंद्र सिंह राव एंड पार्टी ने आरती भजनों एवं कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। हजारों श्रद्रालुओ ने भजन संध्या का आनंद लिया। मंच संचालन ओम विशनोई कुड़ी ने देश भक्ति की कविता प्रस्तुति की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोतीराम पटेल ने कहा यदि समाज का विकास करना है तो शिक्षा जरुरी है। अपने-अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें यह बच्चे आपके देश का भविष्य है। उन्होंने समाज से अपील करते कहा कि नशा समाज के लिए विनाश का कारण है। इसके परिणाम बुरे हो सकते हैं। ऐसे में नशे से दूर रहें। इस अवसर आंजणा पटेल समाज -गांधीधाम प्रमुख मेघाराम पटेल, लक्ष्मण चौधरी , गांधीधाम विश्नोई समाज प्रमुख सुनील विश्नोई , किशोर राजपुरोहित, लुंबाराम जाट, कवदाराम पटेल, हरजीराम पटेल, मोहन पटेल, श्रवण मौखावा ने बताया सभी समाजों के 36 कौम समेत हजारों लोग उपस्थित थे।