
Ahmedabad: इस्कॉन ब्रिज हादसे के बाद चेती पुलिस, राज्यभर में 22 अगस्त तक शुरू की रोड सेफ्टी ड्राइव
Ahmedabad. शहर के इस्कॉन ब्रिज पर छह दिन पहले हुए दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत की घटना के बाद गुजरात पुलिस जागती नजर आई है। गुजरात पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों को निर्देश जारी कर 22 अगस्त तक एक महीने लंबी रोड सेफ्टी स्पेशल ड्राइव शुरू करने को कहा है। निर्देश के चलते अहमदाबाद शहर में इसकी पालना भी शुरू हो गई है। 22 से लेकर 24 जुलाई के दौरान तीन दिनों में ही शहर में 192 लोगों पर कार्रवाई हुई है। राज्य की बात करें तो राज्य में तीन हजार से ज्यादा केस पुलिस ने दर्ज किए हैं।गुजरात पुलिस महानिदेशक विकास सहाय की ओर से जारी निर्देश में रोड सेफ्टी ड्राइव 22 जुलाई से 22 अगस्त तक करने को कहा है। इसमें विशेषरूप से तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर, नशा करके वाहन चलाने वालों पर और खुद की तथा दूसरे लोगों की जिंदगी को खतरा पहुंचे इस प्रकार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वाहनों पर स्टंटबाजी करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डीजीपी की ओर से जारी निर्देश में शहरों में जेसीपी व डीसीपी कंट्रोल और जिलों में उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों को इस ड्राइव पर नजर रखने को कहा है।
अहमदाबाद शहर में 3 दिन में ओवर स्पीड के 57 केस
अहमदाबाद शहर पुलिस कंट्रोलरूम उपायुक्त कोमल व्यास ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर 22 अगस्त से रोड सेफ्टी ड्राइव शहर के सभी पुलिस स्टेशन इलाकों में शुरू की गई है। इसमें ट्रैफिक के साथ-साथ अन्य सभी थाने शामिल हैं। तीन दिनों में शहर में ड्राइव के तहत 192 केस किए हैं। जिसमें ओवर स्पीड से वाहन चलाने के 57 केस किए गए हैं। नशा करके वाहन चलाते हुए 16 चालकों को पकड़ा है। जबकि खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, ड्रेग रेस, स्टंटबाजी करने के 119 केस दर्ज किए गए हैं।
रात 10 बजे से मध्यरात्रि एक बजे तक विशेष ध्यान
कंट्रोल रूम डीसीपी के तहत अहमदाबाद शहर में रात 10 बजे से मध्यरात्रि बाद एक बजे तक यह ड्राइव चलाई जा रही है। सूत्रों के तहत शहर के सरखेज गांधीनगर हाईवे से लेकर सिंधुभवन रोड, सीजी रोड , रिवरफ्रंट, नरोडा-नारोल रोड व अन्य रोड शामिल हैं। व्यूहात्मक रूप से बैरिकेडिंग करके वाहन चालकों ने नशा किया है या नहीं उसकी भी जांच की जा रही है।
Published on:
25 Jul 2023 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
