अहमदाबाद

गुजरात की चार हस्तियों को मिला पद्म पुरस्कार

Gujarat, President Ramnath kovind, Padma awards, Gujarat, President Ramnath kovind, Padma awards, Shahbuddin rathod, Gafur bhai bilakhiya, Sarita joshi, Professor Sudheer jain, IIT Gandhinagar
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में किया सम्मानित
 

अहमदाबादNov 08, 2021 / 10:15 pm

nagendra singh rathore

गुजरात की चार हस्तियों को मिला पद्म पुरस्कार

अहमदाबाद. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को वर्ष 2020 और 2021 के पद्म अवार्ड विजेताओं को नईदिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया। इसमें गुजरात की चार हस्तियों को पद्म पुरस्कार प्रदान किए गए हैं।
इनमें अपनी रचनाओं के जरिए लोगों को हंसाने वाले शाहबुद्दीन राठौड़ को शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।

जबकि वापी के उद्यमी एवं गांधीवादी गफूरभाई बिलखिया को व्यापार एवं उद्यम के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया।
15000 से ज्यादा शो कर चुकीं गुजरात मूल की सरिता जोशी को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। इन्हें कला एवं थियेटर के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए यह अवार्ड प्रदान किया गया।
गुजरात की चार हस्तियों को मिला पद्म पुरस्कार

आईआईटी गांधीनगर के निदेशक प्रो.सुधीर जैन को साइंस एंड इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया। प्रो.जैन ने भूकंप इंजीनियरिंग शिक्षा, शोध एवं प्रेक्टिस के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह भी इस दौरान उपस्थित रहे।

Home / Ahmedabad / गुजरात की चार हस्तियों को मिला पद्म पुरस्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.