अहमदाबाद

Gujarat: 9 जून से खुलेंगे प्राइमरी, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक स्कूल

-स्टेशनरी, बैग, कपड़े की दुकानों पर देखी गई अभिभावकों की भीड़

2 min read

Ahmedabad. गुजरात में सोमवार 9 जून से प्राइमरी, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में एक बार फिर से चहल-पहल शुरू होगी। शैक्षणिक वर्ष 2025-26 का सोमवार से आगाज होने जा रहा है। इसे देखते हुए रविवार को स्टेशनरी, स्कूल बैग, कपड़े की दुकानों पर अभिभावकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। वे अंतिम खरीदी करते नजर आए। 35 दिनों के बाद स्कूल खुलने जा रहे हैं।

105 दिन का होगा पहला सत्र, 16 अक्टूबर से दीवाली अवकाश

गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की ओर से घोषित किए गए वर्ष 2025-26 के अकादमिक केलेंडर के तहत पहला सत्र 9 जून से शुरू हो रहा है, जो 15 अक्टूबर तक चलेगा। पहला सत्र 105 दिन का होगा। दीपावली का अवकाश 16 अक्टूबर से लेकर पांच नवंबर तक 21 दिन का होगा। दूसरा सत्र 144 दिन का होगा। इसकी शुरूआत 6 नवंबर से होगी। दो तीन मई 2026 तक चलेगा। गर्मियों की छुट्टियां चार मई 2026 से लेकर 7 जून 2026 तक 35 दिन की होगीं। शैक्षणिक वर्ष 2026-27 की शुरूआत 8 जून 2026 से होगी।

प्रथम परीक्षाएं 11 सितंबर से, द्वितीय परीक्षा 16 जनवरी से

जीएसईबी के अकादमिक केलेंडर के तहत इस वर्ष 2025 में प्रथम परीक्षाएं 11 सितंबर से शुरू होंगी, जो 20 सितंबर तक चलेगीं। प्रिलिम (द्वितीय परीक्षा) 16 जनवरी से शुरू होंगी, जो 24 जनवरी 2026 तक चलेंगी। कक्षा नौ की प्रखरता शोध कसौटी 28 जनवरी 2026 को ली जाएगी।

10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 26 फरवरी 2026 से

जीएसईबी की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 26 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं 16 मार्च 2026 तक चलेंगीं। उससे पहले प्रायोगिक विषयों की बोर्ड परीक्षाएं पांच फरवरी 2026 से शुरू हो जाएंगी, जो 13 फरवरी तक चलेंगीं। कक्षा नौ और 11 के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं 9 अप्रेल से शुरू होंगी और 20 अप्रेल तक चलेगीं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में कक्षा नौ से लेकर 12वीं तक में कोर्स पूरा ध्यानार्थ लिया जाएगा। प्रथम परीक्षा के लिए जून से अगस्त तक का कोर्स और 10वीं-12वीं की प्रिलिम के लिए पूरा कोर्स ध्यानार्थ लिया जाएगा। कक्षा नौ और 11 की द्वितीय परीक्षा के लिए जून से दिसंबर तक का कोर्स ध्यानार्थ लिया जाएगा।

Published on:
08 Jun 2025 10:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर