
ऐसे होगा गुजरात विधानसभा सत्र.....???
गांधीनगर. गुजरात विधानसभा (Gujarat vidhan sabha) का सत्र सोमवार से सोशल डिस्टेसिंग (social distancing) के साथ प्रारंभ होगा। पांच दिनों तक चलने वाले इस विधानसभा में छह बैठकें होंगे, जिसमें 21 सरकारी विधेयक पेश किए जाएंगे।
इससे पूर्व विधानसभा सत्र (assembly session) के लिए कामकाज सलाहकार समिति की गांधीनगर में बैठक हुई, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, संसदीय मंत्री भूपेन्द्रसिंह चुड़ास्मा एवं गुजरात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष परेश धानाणी के अलावा कामकाज सलाहकार समिति के सदस्य उपस्थित थे।
संसदीय मामलों के राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाड़ेजा ने कहा कि कोरोना संक्रमण (corona pandemic) के हालातों में भी संवैधानिक दृष्टि से लोकसभा का सत्र (Lock sabha) चल रहा है। अन्य राज्यों में भी विधानसभा सत्र हो रहे है। इसके मद्देनजर ही गुजरात विधानसभा का मानसून सत्र भी सोमवार से प्रारंभ हो रहा है। आमतौर पर मानसून सत्र दो से तीन दिनों का होता है, लेकिन इस बार कोरोना को लेकर की गई कार्रवाई और जनहित कार्यों जुड़े 2१ विधेयक पेश करने के लिए यह पांच दिनों का सत्र होगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन लगातार फिल्ड में कार्यरत है। ऐसे हालातों में प्रश्नकाल नहीं होगा। हालांकि विधायक अपने इलाकों के कोई भी अहम या जरूरी मुद्दों को लेकर संक्षिप्त सवाल कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि इस सत्र के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उप मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के मार्गदर्शन में प्रशासन कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहा है। कोरोना संक्रमण रोकने में लगे कोरोना वॉरियर्स (Corona warriors) को प्रोत्साहित करने और सरकार की कार्रवाई को जनता तक पहुंचाने के लिए सत्र के पहले दिन चर्चा होगी।
ये विधेयक किए जाएंगे पेश
जाड़ेजा ने कहा कि गुजरात में कोई भी अराजकतत्व आमजन को परेशान नहीं कर सके इसके लिए गुंडा उन्मूलन कानून, पासा के तहत कड़ी कार्रवाई करने के लिए कानून में संशोधन के कई प्रावधान किए गए। राजस्व संशोधन, भूमाफिया-लैण्ड ग्रेबिंग एक्ट जैसे महत्वपूर्ण विधेयक भी सत्र में पारित किए जाएंगे।
Published on:
20 Sept 2020 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
