तीन माह बाद लगेंगे 50 रुपए, मिलेगी डुप्लीकेट अंकतालिका, रिजल्ट रद्द करवा कर मार्च-2020 में परीक्षा देने के इच्छुक हैं तो 90 दिन में रूबरू बोर्ड कार्यालय में देना होगा आवेदन
गांधीनगर. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) ने 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित होने के बाद अंकतालिका में प्रिंट होकर आए नाम, उपनाम (सरनेम) में यदि कोई गलती है और उसमें परिणाम घोषित होने के तीन महीने में आवेदन करने पर मुफ्त में सुधार करने की घोषणा की है। तीन माह से ज्यादा समय होने पर 50 रुपए फीस देनी होगी उसके बावजूद भी सुधार करके देने पर डुप्लीकेट अंकतालिका मिलेगी।
जीएसईबी ने इस बाबत आधिकारिक निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड के उप निदेशक (परीक्षा) एम.पी.मेहता की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि जो विद्यार्थी अपने 12वीं विज्ञान संकाय के परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं और अपना मार्च-19 की परीक्षा का पूरा परिणाम रद्द करवाने के बाद मार्च-2020 में होने वाली परीक्षा में फिर से उपस्थित होना चाहते हैं। ऐसे विद्यार्थियों को परिणाम घोषित होने के 90 दिनों में बोर्ड कार्यालय में रूबरू पहुंचकर आवेदन करना होगा। जिन विद्यार्थियों ने एबी ग्रुप की परीक्षा दी है और वे ए ग्रुप या फिर बी ग्रुप में से किसी एक का ही परिणाम चाहते हैं तो इसके लिए परिणाम घोषित होने के दो सप्ताह के दौरान ही आवेदन करना होगा। अंकों की जांच के लिए प्रति उत्तरपुस्तिका सौ रुपए (पार्ट बी)फीस के साथ परिणाम घोषित होने के दो दिन से सात दिनों में आवेदन किया जा सकता है। उत्तरपुस्तिका का निरीक्षण करने के लिए प्रति उत्तरपुस्तिका 300 रुपए फीस के साथ और ओएमआर उत्तरपुस्तिका की फोटोस्टेट कॉपी एवं वेरिफिकेशन रिपोर्ट पाने के लिए प्रति ओएमआरसीट 100 रुपए फीस के साथ परिणाम घोषित होने के दो से सात दिन में आवेदन कर सकते हैं।