
IFFCO: दिलीप संघाणी बने इफको के नए अध्यक्ष
अहमदाबाद. गुजरात के सहकारिता नेता दिलीप संघाणी को इंडियन फार्मर्स फॢटलाइजर्स कोऑपरेटिव लिमिटेड(इफको) का नया अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। बुधवार को इफको के निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से संघाणी को प्रमुख पद के लिए चुना। यह चुनाव अध्यक्ष बलविंदर सिंह नकई की गत वर्ष मृत्यु के कारण कराना पड़ा। इफको के निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से संघाणी को प्रमुख पद के लिए चुना। वे 2019 में इफको के उपाध्यक्ष चुने गए थे। गत वर्ष वे भारत में सहकारिता की सबसे बड़े संस्थान नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया (एनसीयूआई) के भी अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे।
इफको प्रमुख पर चयन के बाद उन्होंने कहा कि इफको किसानों व सहकारिता के लिए काम करता था और आगे भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहकार से समृद्धि के दृष्टिकोण के तहत किसानों के लिए काम करता रहेगा।
६८ वर्षीय संघाणी गुजरात के वरिष्ठ सहकारिता नेता हैं जो गुजरात स्टेट कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (गुजकोमासोल) के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। वे गुजरात के कृषि, सहकारिता व पशुपालन मंत्री के अलावा अमरेली से ४ बार लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं। इफको को विश्व का सबसे बड़े उर्वरक सहकारिता संस्थान माना जाता है।
अहमदाबाद में 19 नए माइक्रो कन्टेनमेंट जोन
अहमदाबाद. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच बुधवार को भी शहर में नए 19 माइक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाए गए। वहीं 20 को हटा दिया गया। इस तरह अब शहर में कुल 104 कन्टेनमेंट रह गए हैं। महानगरपालिका के अनुसार बुधवार को सबसे अधिक पांच कन्टेनमेंट दक्षिण जोन में लागू किए गए। उत्तर-पश्चिम, दक्षिण -पश्चिम एवं पूर्व में तीन-तीन, दक्षिण पश्चिम, उत्तर में दो-दो तथा मध्य और पश्चिम जोन में एक-एक माइक्रो कन्टेनमेंट जोन लागू किए गए। जिन 20 क्षेत्रों से कन्टेनमेंट हटाए गए हैं उनमें सबसे अधिक छह दक्षिण-पश्चिम जोन के हैं। पूर्व और पश्चिम में चार-चार, उत्तर-पश्चिम में तीन, उत्तर में दो तथा दक्षिण में एक माइक्रो कन्टेनमेंट जोन हटाए गए हैं।
Published on:
19 Jan 2022 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
