
अहमदाबाद. जापान के संसदीय उपमंत्री अकीमोतो मासातोशी ने कहा कि भारत के लोगों में बुलेट ्रट्रेन और मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े जापानी सहयोग को लेकर रूचि काफी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि इन उम्मीदों पर खरा उतरना उनके देश के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है।
जापान के भूमि, आधारभूत ढांचा, परिवहन व पर्यटन विभाग में संसदीय उपममंत्री शनिवार को शहर के कालूपुर रेलवे स्टेशन पर मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (बुलेट ट्रेन) तथा अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के निरीक्षण में सिलसिले में यहां आए थे। इन दोनों प्रोजेक्ट के लिए जापान सरकार से ऋण मिला है।
मीडिया के साथ बातचीत में मासातोशी ने बताया कि जापान लौटने के बाद वे भारतीय लोगों को इन दोनों प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह, रूचि व उम्मीद के बारे में बताएंगे।
कालूपुर रेलवे स्टेशन के पास का स्थल सबसे जटिल
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भारतीय सरकार के साथ इन दोनों प्रोजेक्ट को पूरे होने को लेकर सहयोग जारी रखेगी। जापानी उपमंत्री ने कहा कि मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए कालूपुर रेलवे स्टेशन के पास का स्थल सबसे मुश्किल और जटिल स्थलों में शामिल था। कालूपुर के पास अंडरग्राउंड रूट का निर्माण काफी मुश्किल हिस्सा था और इसे टनेल बोरिंग मशीन के मार्फत किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रोजेक्ट काफी मुश्किल था और यह भी कहा कि जापान इस मुश्किल निर्माण को पूरा करने में भारत का पूरी तरह सहयोग करता रहेगा।
निरीक्षण के दौरान प्रतिनिधिमंडल में जापान व दोनों प्रोजेक्ट के अधिकारियों के साथ-साथ अहमदाबाद डिवीजन के अधिकारी भी उपस्थित थे।
मासातोशी ने प्रोजेक्ट स्थलों पर कर्मियों के हेल्मेट पहनने, निजी सुरक्षा उपकरणों से लैस होने के सुरक्षा उपायों को रखे जाने की सराहना की। उन्हंोंने कहा कि उनकी सरकार भारत को भारतीय रेलवे में सुरक्षा मानकों को बेहतर करने के लिए पूरी तरह समर्पित है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन-एनएचएसआरसी (बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए गठित स्पेशल पर्पज वेहिकल) तथा मेट्रो टे्रन प्रोजेक्ट के लिए मेगा (मेट्रो लिंक एक्सप्रेस फॉर गांधीनगर एंड अहमदाबाद) की ओर से खूब सहयोग मिला। जापान इन प्रोजेक्ट के सफलतापूर्वक पूर्ण करने में अपना पूरा सहयोग जारी रखेगा। मासातोशी ने शहर के सिद्दी सैयद की जाली का भी दौरा किया।
गत वर्ष सितम्बर में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने 1.10 लाख करोड़ के बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी थी।
जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जीआईसीए) ने इस प्रोजेक्ट के लिए 0.1 फीसदी के न्यूनतम ब्याज से 88 हजार करोड़ रुपए का ऋण दिया है। जीआईसीए ने भी मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए 6066 करोड़ का ऋण मुहैया कराया है।
Published on:
05 May 2018 09:13 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
