Joint DGFT, suicide case, Dead body, not accepted, second day, Rajkot, Gujarat
Joint DGFT suicide case: Dead body not accepted even on second day
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) राजकोट कार्यालय के जॉइंट डीजीएफटी जावरीमल बिश्नोई के आत्महत्या मामले में परिजनों ने रविवार को दूसरे दिन भी उनका शव नहीं स्वीकारा। परिजन रविवार को राजकोट सिविल अस्पताल में धरने पर बैठ गए। वे सीबीआई अधिकारियों विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं। जावरीमल के छोटे भाई संजय ने मीडिया के सामने सीबीआई अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई के अधिकारियों ने उनके भाई की हत्या की है। हाईकोर्ट व सुप्रीमकोर्ट के दिशा-निर्देश में इस मामले की जांच की जानी चाहिए। सीबीआई अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करनी चाहिए। मेरे भाई की मौत सीबीआई की हिरासत के दौरान हुई है। वह इस मामले में सत्य छिपा रही है। जब तक उनकी मांग नहीं स्वीकारी जाएगी वे शव नहीं स्वीकारेंगे। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी करने के बाद परिजनों को भी सीबीआई की ओर से कोई जानकारी नहीं दिए जाने का उन्होंने आरोप लगाया है।
ज्ञात हो कि सीबीआई की टीम ने जावरीमल को पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते शनिवार को रंगेहाथों पकड़ा था। उसके बाद उनके कार्यालय व आवास पर सर्च शुरू की थी। रविवार सुबह जावरीमल ने अपने चैंबर की खिड़की से चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। नीचे गिरने से गंभीर रूप से जख्मी होने पर राजकोट सिविल अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सीबीआई के उच्च अधिकारी पहुंचे राजकोटसीबीआई की हिरासत में क्लास वन अधिकारी जावरीमल बिश्नोई की मौत के मामले को देखते हुए सीबीआई के उच्च अधिकारी भी राजकोट पहुंचे हैं। उधर इस मामले में राजकोट की प्रद्युम्ननगर पुलिस ने भी जावरीमल को रंगेहाथों पकड़ने वाली टीम में शामिल सदस्यों से पूछताछ की है। उनका बयान दर्ज किया है। हिरासत में मौत का मामला होने से पुलिस भी फूंक फूंक कर कदम बढ़ा रही है।
50 लाख की नकदी, आभूषण किए जप्त, एकाउंट की जांच
सीबीआई सूत्रों का कहना है कि जावरीमल को रंगेहाथों पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ने के बाद टीम ने उनके घर पर भी सर्च की थी। इस दौरान उनके परिजनों के पास से 50 लाख रुपए की नकदी व आभूषण भी बरामद हुए हैं। उनके बैंक एकाउंट की भी जांच की जा रही है।