जर्जर इमारत ढहने से पति व दो बच्चों की मौत से व्यथित होकर उठाया था कदम महापौर ने प्रशासनिक अधिकारियों को ठहराया जिम्मेदार मनपा आयुक्त व टाऊन प्लानिंग ऑफिसर पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की
राजकोट. जूनागढ़. जूनागढ़ शहर में एसिड पीने वाली महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दातार रोड पर कड़ियावाड़ में जर्जर इमारत ढहने से पति और दो बेटों की मौत के बाद महिला नेे व्यथित होकर यह कदम उठाया।
जूनागढ़ शहर में दातार रोड पर कड़ियावाड़ में सोमवार दोपहर में एक जर्जर इमारत ढहने से दबे एक रिक्शा के चालक और उसके दो छोटे बेटों तरुण और दक्ष सहित चार लोगों की मौत हो गई थी। रिक्शा चालक की पत्नी मयूरी सब्जी लेने गई थी, इस कारण वह बच गई।लौटने पर घटना का पता चलने के बाद मयूरी ने पति व दो बच्चों को खोने के कारण व्यथीत होकर मंगलवार को एसिड पी लिया। उसे पहले जूनागढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से उसे जांजरडा रोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। हालत अत्यंत नाजुक होने के कारण मयूरी ने दम तोड़ दिया।
इसलिए हुई परिवार के तीन सदस्यों की मौत
गौरतलब है कि मयूरी व संजय अपने दोनों बेटों की तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में दवा लेने गए थे। वहां से लौटते समय कडि़यावाड़ के कौने पर मयूरी रिक्शा से उतरकर सब्जी लेने गई थी, तभी जर्जर इमारत गिरने से रिक्शा दब गया। इस कारण रिक्शे में सवार पिता व दो पुत्रों की मौत हो गई।इस मामले में महापौर गीता परमार ने मनपा के आयुक्त व टाऊन प्लानिंग ऑफिसर पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।