
करणीसेना प्रमुख राज शेखावत को अहमदाबाद एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया
बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी परषोत्तम रूपाला के विवादित बयान को लेकर क्षत्रिय समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गुजरात करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने क्षत्रियों से आज दोपहर 2 बजे कमलम में भगवा झंडे और मजबूत लाठियों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कहा था। राज शेखावत जयपुर से अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उन्हें नजरबंद रखा गया। बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और मुख्यालय ले जाया गया। राज शेखावत को क्राइम ब्रांच की टीम ने हिरासत में लिया। हिरासत में लेने के दौरान शेखावत की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई।
इसी दौरान जब शेखावत को पुलिस वैन में बिठाया जा रहा था तो उनकी पगड़ी उतार दी गई तो वह गुस्सा हो गए और चिल्लाकर बोले, 'पगड़ी को मत छूना.'।
हिरासत से पहले राज शेखावत ने एयरपोर्ट से एक वीडियो भी बनाया था। जिसमें उन्होंने कहा कि “मैं जयपुर से आया हूं, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बैठा हूं। बाहर पुलिस की व्यवस्था की गयी है।
मैंने सरकार और प्रशासन से कहा कि अगर आप मुझे और मेरे क्षत्रियों को कमलम तक पहुंचने से रोकेंगे तो मैं आत्मदाह कर लूंगा। तो मुझे मजबूर मत करो। हमें कमलम जाकर अपना आक्रोश प्रस्तुत करने का रास्ता दें। हम कोई रुकावट नहीं चाहते।
राज शेखावत हिरासत में
कमलम को घेरने की धमकी देने वाले करणी सेना के राज शेखावत को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच राज शेखावत ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बयान दिया कि, एयरपोर्ट पर पुलिस द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। अगर मुझे या मेरे क्षत्रियों और समर्थकों को रोका गया तो मैं आत्मदाह के लिए भी तैयार हूं। मैंने सरकार से कहा, मुझे मजबूर न करें और हमें अपना पक्ष रखने दें। उन्होंने इसे निर्णायक लड़ाई बताते हुए क्षत्रिय समाज से कलमल तक पहुंचने की अपील की।
राज शेखावत को साइबर क्राइम में ले जाया गया है। वहां धीरे-धीरे करणी सेना के कार्यकर्ता जुटने लगे हैं। साइबर क्राइम कार्यालय का गेट बंद कर सुरक्षा बढ़ा दी गयी।
एयरपोर्ट पर पुलिसकर्मी द्वारा राज शेखावत की पगड़ी उतारे जाने से करणीसेना कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैला है। साइबर क्राइम के लोग बाहर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई है। उनका कहना है कि पगड़ी का अपमान हुआ है। इसपर अब क्षत्रिय समाज जवाब मांग रहा है।
क्षत्रिय समाज की ओर से विरोध
करण सिंह चावड़ा ने कहा कि मैंने देखा कि गुजरात पुलिस द्वारा राज शेखावत की गिरफ्तारी के दौरान जब उन्हें पुलिस वाहन में बिठाया जा रहा था, तो पास खड़े एक पुलिसकर्मी ने राज शेखावत की पगड़ी को उछाल दिया और उतार दिया। मैं क्षत्रिय समाज की ओर से इस मामले का विरोध कर रहा हूं। इस कदम की कड़ी निंदा करता हूं। पगड़ी शान का प्रतीक होता है। वह कोई व्यक्तिगत चीज़ नहीं है। पगड़ी का मतलब है आन, बान, शान और सम्मान।
करण सिंह चावड़ा ने सीएम-गृह मंत्री से अपील की राज शेखावत की पगड़ी फेंकने वाले पुलिसकर्मी को तुरंत सस्पेंड किया जाए।
Published on:
09 Apr 2024 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
