
Gujarat: नवरात्रि में देर रात तक गरबा का आनंद ले सकते हैं खेलैया
Ahmedabad. नवरात्रि पर्व को अब छह दिन बचे हैं, ऐसे में विश्वभर में प्रख्यात हो चुके गुजरात के गरबा का लुत्फ खेलैया अहमदाबाद सहित गुजरातभर में देर रात तक उठा सकेंगे। गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान गरबा का देर रात तक राज्य के लोग आनंद ले सकेंगे। इस संबंध में सरकार ने भी पुलिस अधिकारियों को सूचना दी है कि वे इसकी व्यवस्था करने में मददरूप हों। गृह विभाग की ओर से पुलिस अधिकारियों को मौखिक निर्देश दिया गया है कि रात 12 बजे के बाद यदि लाउड स्पीकर बंद करके, ढोल पर गरबा आयोजित किया जा रहा है, तो उसे बंद ना कराया जाए। बीते साल भी गृह विभाग की ओर से ऐसे निर्देश दिए गए थे। क्योंकि कोरोना महामारी के चलते दो साल तक लोगों को सीमित संख्या में गरबा खेलने की छूट थी। 2022 में खुलकर गरबा आयोजित किए गए, जिससे लोग देर रात तक गरबा खेल सकें इसके लिए सरकार ने पुलिस को निर्देश दिया था कि लाउड स्पीकर के बिना देर रात तक गरबा हो तो उसे बंद ना कराया जाए। ऐसा ही निर्देश इस साल भी जारी किया है।
लारी, फुटपाथ वालों को देर रात तक करनें दें व्यापार: संघवी
गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि नवरात्रि से लेकर दीपावली तक के दिन सड़क के किनारे लारी लगाकर, फुटपाथ पर सामान रखकर या छोटी दुकान लगाकर बेचने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। सामान्य रूप से पूरे साल में सबसे व्यापार इन दिनों में उनका होता है। वे इन दिनों में अच्छे से धंधा कर सकें इसलिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सूचना पर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सड़क किनारे लारी लगाकर, फुटपाथ पर सामान बेचने वाले और छोटे दुकानदारों की दुकानों को रात में कानून व्यवस्था के लिए जल्द बंद ना कराएं। ऐसे लोग ज्यादा से ज्यादा समय तक (देर रात तक) धंधा कर सकें और कमाई कर सकें और शहर व राज्य में व कानून -व्यवस्था की स्थिति भी बनी रहे उसे सुनिश्चित करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया है।
Published on:
17 Oct 2023 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
