अहमदाबाद

लूट गिरोह के तीन सदस्यों को एलसीबी ने किया गिरफ्तार

आणंद-खेड़ा की चार घटना को सुलझाया आणंद. जिला पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा-एलसीबी की टीम ने आणंद-खेड़ा जिले में लूट के गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनमें मित्राल गांव के इंदिरानगरी निवासी रंजीत चुनारा, खेड़ा के मातर के पास नाधनपुरा गांव के संजय परमार और मुकेश शामिल हैं। टीम ने पिछले चार महीनों […]

2 min read

आणंद-खेड़ा की चार घटना को सुलझाया

आणंद. जिला पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा-एलसीबी की टीम ने आणंद-खेड़ा जिले में लूट के गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनमें मित्राल गांव के इंदिरानगरी निवासी रंजीत चुनारा, खेड़ा के मातर के पास नाधनपुरा गांव के संजय परमार और मुकेश शामिल हैं। टीम ने पिछले चार महीनों में लूट की चार घटनाओं को सुलझाया।
आणंद जिले के निसरया और सोजित्रा गावं में रात के समय लूट गिरोह ने सो रहे दंपत्ति पर हमला किया और सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए। आणंद की एलसीबी टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर तारापुर में बांधणी चौराहे के पास निगरानी की।
इसी दौरान, एक बाइक को आते देख रोककर पूछताछ की। बाइक सवारों ने अपनी पहचान मित्राल गांव के इंदिरानगरी निवासी रंजीत चुनारा, खेड़ा के मातर के पास नाधनपुरा गांव के संजय परमार और मुकेश के रूप में बताई।
पुलिस ने संदेह के आधार पर तीनों की तलाशी ली और उनके पास से चोरी में इस्तेमाल की जाने वाले दो स्क्रू ड्रायवर बरामद किए। बाइक के दस्तावेज नहीं थे, इसलिए पुलिस को संदेह हुआ कि बाइक चोरी की है।
तीनों के पास से तीन मोबाइल, दो बाइक और 37,100 रुपए जब्त किए गए। तीनों ने अपने छह अन्य साथियों के साथ आणंद-खेड़ा जिले में चार जगहों पर लूट की बात कबूल की। इनमें 4 मार्च की रात को भालेज पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत गंगापुरा रेलवे गेट के पास झोपड़ी में रहने वाली एक महिला का चेहरा दबाकर कान से जेवर लूट लिए। उन्होंने महिला के पति को चाकू मारा और लकड़ी के डंडे से पीटकर फरार हो गए।
1 जुलाई की रात को उन्होंने बोरसद के निसराया गांव के चरागाह में रहने वाली एक महिला के जेवर लूट लिए। महिला के पति को सिर और दोनों हाथों पर मारपीट कर घायल कर दिया गया। 8 जुलाई की रात को सोजित्रा के रुणज गांव में महिला के जेवर लूट लिए। उसके पति को घायल कर फरार हो गए। इसी तरह खेड़ा जिले के चकलासी गांव में 1 दिसंबर की रात को देवकापुरा गांव में करका माता के मंदिर के पास छत के बाहर सो रही महिला के जेवर लूटकर फरार हो गए।

Published on:
13 Jul 2025 11:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर