
मुंबई में इस शो के लॉचिंग समारोह में जज, टीम के कप्तान के साथ एंड टीवी के सभी प्रसिद्ध धारावाहिकों के कलाकार भी उपस्थित रहे।

हर शनिवार और रविवार को रात नौ बजे एंड टीवी पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा।

लव मी इंडिया रियालिटी शो के जज में नजर आएंगे हिमेश रेशमिया, गुरू रंधावा और नेहा भसीन।

टीम की कप्तानी रहेगी अभिजीत सावंत, भूमि त्रिवेदी, अनुशा माली और नवराज हंस के हाथों।