12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत ही नहीं, अफगान व अरब देशों में प्रसिद्ध है महेसाणा का नींबू

छिलका पतला एवं रसदार होता है नींबू

less than 1 minute read
Google source verification
Mahesana lemon

भारत ही नहीं, अफगान व अरब देशों में प्रसिद्ध है महेसाणा का नींबू

महेसाणा. राज्य में नींबू का उत्पादन सबसे अधिक महेसाणा जिले में होता है, जबकि दूसरे नम्बर पर भावनगर जिला है। यहां का नींबू सिर्फ गुजरात सहित भारत ही नहीं, अपितु अफगान व अरब देशों सहित पाकिस्तान तक अपनी खुशबू से महकाता है। पतले छिलके वाला यह नींबू रसदार होने से अपनी खुशबू से सभी को मोहित करता है।
जीरा व सौंफ के साथ-साथ नींबू के उत्पादन में भी महेसाणा का अलग की दबदबा है।
जिले के महेसाणा, कड़ी व ऊंझा तहसील में नींबू का उत्पादन ज्यादा होता है। यहां का नींबू भारत सहित विदेशों में भी प्रसिद्ध है।
किसान कनुभाई पटेल के अनुसार महेसाणा जिले के उदलपुर गांव में नींबू का बड़ा बाजार है, जहां का नींबू वन क्वालिटी का माना जाता है। गत वर्ष की तुलना में इस बार नींबू का उत्पादन कम हुआ है, यहीं कारण है कि इस बार भाव भी बढ़े हैं।
उत्तर गुजरात में महेसाणा जिले में ३० प्रतिशत खेती मात्र नींबू पर निर्भर है। जिले के उदलपुर, खेरवा, लाखवड, जगुदण, ऊंटवा, कहोडा एवं जगन्नाथपुरा गांव में नींबू का उत्पादन अधिक होता है। एक पौधे पर करीब २५० मन नींबू आते हैं। रोजाना करीब ५०० किलो नींबू गुजरात सहित विदेशी बाजार में पहुंचता है।