मतदाता जागरुकता अभियान ने पकड़ी गति
वडोदरा. गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 5 फरवरी को वडोदरा शहर व जिले में मतदान होगा। लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं को उत्साहपूर्वक हिस्सा लेने और शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से जिला निर्वाचन विभाग की ओर से चलाए जा रहे मतदाजा जागरुकता अभियान ने गति पकड़ी है।
अवसर अभियान के तहत मतदाताओं को जानकारी देने के साथ ही उनमें जागरुकता के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सह कलक्टर अतुल बी. गोर के निर्देशन में शहर के रात्रि बाजार में 1200 वर्ग फीट लंबी दीवार पर भित्ति चित्र के माध्यम से मतदान जागरुकता का संदेश दिया गया है।
दीवारों पर बनाए गए यह भित्ति चित्र मतदाताओं की उत्सुकता और उत्साह बढ़ाने के साथ ही विभिन्न आकर्षक चित्रों और नारों के माध्यम से मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक भी करेंगे। दीवार पर मतदान जागरुकता के लिए विभिन्न विषयों पर कई चित्र बनाए गए हैं। इनके माध्यम से मतदाताओं को मतदान जागरुकता का सुंदर एवं प्रभावी संदेश दिया गया है।
निवासी अपर कलक्टर डॉ. बी.एस. प्रजापति ने रात्रि बाजार का दौरा किया और दीवार पर बने भित्ति चित्रों को रुचि के साथ देखकर सराहना भी की। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मतदान और शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं।