अहमदाबाद

पालीताणा : प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या, पिता व चाचा गिरफ्तार

श्मशान में शव का चुपचाप किया अंतिम संस्कार जामनगर. राजकोट. भावनगर जिले की पालीताणा तहसील के राणपरडा गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवती की हत्या कर दी गई। इसके बाद श्मशान में शव का चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने मृत युवती के पिता व चाचा को गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक, […]

less than 1 minute read

श्मशान में शव का चुपचाप किया अंतिम संस्कार

जामनगर. राजकोट. भावनगर जिले की पालीताणा तहसील के राणपरडा गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवती की हत्या कर दी गई। इसके बाद श्मशान में शव का चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने मृत युवती के पिता व चाचा को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, सूरत में रहने वाली युवती जल्पा राठौड़ (19) का दूसरी जाति के युवक के साथ प्रेम संबंध था। इसलिए युवती के पिता दीपक राठौड़ और चाचा भावसंग उर्फ लालजी राठौड़ ने युवती की हत्या करने की योजना बनाई। इसके अनुसार दीपक राठौड़ अपनी पुत्री जल्पा को राणपरडा गांव में रहने वाले भाई भावसंग के घर ले गया।
वहां चाचा भावसंग ने पहले जल्पा को पीटा। इसके बाद पिता ने अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पिता और चाचा ने युवती का राणपरडा गांव के श्मशान में चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया ताकि कोई सबूत न बचे।
यह पूरी घटना जल्पा की छोटी बहन के सामने घटी। इसलिए पिता दीपक ने जल्पा की छोटी बहन ध्रुवांशी को इस घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी दी।
पालीताणा के पुलिस उपाधीक्षक मिहिर बारिया के अनुसार पुलिस ने पिता दीपक राठौड़ और चाचा भावसंग राठौड़ को राणपरडा गांव से गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ पालीताणा ग्रामीण पुलिस स्टेशन में हत्या, सबूत नष्ट करने और मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पालीताणा ग्रामीण पुलिस सूत्रों के अनुसार, गारियाधार तहसील के सांढ खाखरा गांव निवासी पोपट गोहिल ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया।

Published on:
13 Mar 2025 06:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर