
Namaste Trump: देखें, यह है वह समिति जिनके कंधों पर है अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप के सम्मान की जिम्मेवारी
अहमदाबाद. अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम-मोटेरा स्टेडियम- में आयोजित होने वाले नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के लिए डोनाल्ड ट्रंप नागरिक अभिवादन समिति गठित की गई है। इस समिति की पहली बैठक शनिवार को आयोजित की गई। हालांकि सर्किट हाउस में आयोजित यह बैठक करीब दस से 15 मिनट चली।
महापौर बीजल पटेल की अध्यक्षता में गठित इस समिति वाली बैठक में अहमदाबाद के दो स्थानीय सांसद-डॉ किरीट पटेल और हसमुख पटेल, गुजरात विश्वविद्यालय के कुलपति हिमांशु पंड्या, जाने-माने वास्तुकार व पद्म श्री बालकृष्ण दोशी, उद्योगपति व गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स (जीसीसीआई) के अध्यक्ष दुर्गेश बुच शामिल हैं। इन सदस्यों ने इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक के बाद समिति के सदस्यों ने मोटेरा स्टेडियम का दौरा किया। यहां पर इन लोगों ने नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोगों के उपस्थित रहने की संभावना है।
यह समिति इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।
Published on:
23 Feb 2020 12:28 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
