
Ahmedabad: नरोडा गाम में फैसला आते ही अदालत के बाहर लगे जय श्रीराम के नारे
Ahmedabad. नरोडा गाम दंगा मामले में गठित विशेष कोर्ट की ओर से गुरुवार शाम को फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को निर्दोष करार दिए जाने की खबर जैसे ही कोर्ट परिसर के बाहर खड़े परिजनों को लगी।वैसे ही उन्होंने जय श्रीराम, भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए। एक दूसरे के गले लगकर खुशी व्यक्त की। इस मामले में विशेष कोर्ट की ओर से सभी आरोपियों को सबूतों के अभाव में निर्दोष करार दिया है। घटना के 21 सालों के बाद आए इस फैसले का न सिर्फ आरोपी बल्कि उनके परिजन भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। गुरुवार को फैसला सुनाया जाना था, जिससे सुबह से ही ज्यादातर आरोपी और उनके परिजन भी कोर्ट में पहुंचे थे। शाम को फैसला आने के बाद उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। लोगों ने भगवान का आभार व्यक्त किया।
सुबह से कर रहे थे फैसले का इंतजार
सुबह 11 बजे कोर्ट ने दोपहर को सभी आरोपियों को हाजिर होने का निर्देश दिया था। जिससे दोपहर को ज्यादातर आरोपी कोर्ट में हाजिर हो गए। जिसमें डॉ.मायाबेन कोडनानी, बजरंग दल के तत्कालीन नेता बाबू बजरंगी, विहिप के तत्कालीन नेता जयदीप पटेल, अतुल पटेल व अन्य शामिल थे। 69 में से दो आरोपियों को छोड़ 67 आरोपी हाजिर हुए। परिजन और समर्थक भी कोर्ट के बाहर पहुंचे थे। भरी दोपहरी सभी कोर्ट के बाहर खड़े रहे।
कड़ी सुरक्षा, परिजनों, मीडिया को प्रवेश नहीं
नरोडा गाम दंगा मामले का फैसला आने के चलते गुरुवार को सुबह से ही भद्र इलाके में स्थित अहमदाबाद शहर सत्र अदालत परिसर में स्थित नरोडा विशेष कोर्ट व पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया था। चुस्त बंदोबस्त था। कोर्ट परिसर में आरोपी, वकीलों को ही प्रवेश दिया जा रहा था। आरोपियों और पीडि़तों के परिजनों और मीडिया को भी अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। सभी कोर्ट परिसर के बाहर ही धूप में खड़े रहकर फैसले का इंतजार कर रहे थे। पुलिस द्वार पर सभी का पहचान पत्र देखकर ही उन्हें अंदर प्रवेश दे रही थी। हथियारधारी सुरक्षा जवान, बॉडीवॉर्न कैमरों के साथ तैनात थे।
Published on:
20 Apr 2023 10:37 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
