अहमदाबाद शहर के निकोल क्षेत्र में पिछले लंबे समय से गोपाल चौक क्षेत्र में सीवरेज की उफान मार रही लाइन की समस्या के चलते बुधवार को कांग्रेस ने हल्लाबोल किया।पूर्व जोन स्थित निकोल वार्ड में वर्षों से सीवरेज लाइन के उफान मारने की समस्या है,। पानी, सड़क व बिजली की भी समस्या से लोग जूझ रहे हैं। ऐसे में मनपा में विपक्ष के नेता शहजाद खान पठान व कांग्रेस के अन्य पार्षदों ने स्थानीय लोगों की इस समस्या को उठाया। कांग्रेस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर समस्या के स्थल पर तो प्रदर्शन किया ही। विराटनगर इलाके में स्थित जोनल कार्यालय में मनपा उपायुक्त के समक्ष भी प्रदर्शन कर समस्या के तत्काल निवारण की मांग की।