मारवाड़ी यूनिवर्सिटी सभी रूम पार्टनर्स हुए होम क्वारंटाइन
राजकोट. राजकोट शहर की तरह ही जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। एक ही दिन में जहां 18 नए मामले मिले हैं, वहीं एक शैक्षणिक संस्था में भी पॉजिटिव केस का पता चलने पर प्रशासन हरकत में आ गया है।
मारवाड़ी कॉलेज में पढ़ाई कर रहीं छात्रा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके सभी रूम पार्टनर्स को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। पॉजिटिव छात्रा राजकोट के समीप मारवाड़ी कॉलेज में पढ़ाई करती है, जो मूल इथोपिया की रहनेवाली बताई गई है। छात्रा तीन-चार दिन पूर्व ही आई थी। नियमानुसार इसकी जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। विदेशी विद्यार्थी होने की वजह से विद्यार्थी के नमूने लेकर ओमिक्रॉन जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। उसके सम्पर्क में आए तीन अन्य विद्यार्थियों को होम क्वारंटाइन किया गया है। वहीं होस्टल क्षेत्र और अन्य कुछ भाग को कंटेंन्मेंट जोन घोषित किया गया है।
वहीं दूसरी ओर राजकोट जिले में एक दिन के अंदर 18 कोरोना पॉजिटिव के मामले की जानकारी मिली है। इसमें चार धोराजी शहर, दो धोराजी तहसील के सुपेडी, एक छडवदर गांव, एक जामकंडोरणा के बरडिया गांव, एक उपलेटा के भयावदर और आठ केस गोंडल के हैं। इन सभी मरीजों में से किसी का भी यात्रा इतिहास नहीं होने की जानकारी मिली है।
नैरोबी से आए व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव
राजकोट. कोरोना के नगण्य केस के बीच जूनागढ़ में वर्ष के अंतिम दिन शुक्रवार को ओमिक्रॉन का पहला केस दर्ज किया गया है। इसमें नैरोबी से आए व्यक्ति की रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद जूनागढ सिविल अस्पताल के ओमिक्रॉन वार्ड में इलाज किया जा रहा है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुशील कुमार के अनुसार ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीज की तबियत ठीक है और वह स्वस्थ है। जानकारी के अनुसार जूनागढ़ सिविल अस्पताल में विदेश से आए तीन यात्रियों का ओमिक्रॉन वार्ड में इलाज किया जा रहा था। इसमें दो की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में ओमिक्रॉन का पहला मामला मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी जरूरी कार्रवाई शुरू की है।