31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UN Mehata hospital : बाल हृदय रोग संबंधित देश की पहली सुपर स्पेशलिटी कार्डियाक हॉस्पिटल का पीएम करेंगे लोकार्पण

बाल हृदय रोग संबंधित-यूएन मेहता अस्पताल परिसर में 470 करोड़ के खर्च से बाल हृदय अस्पताल तैयार  

2 min read
Google source verification
UN Mehata hospital : बाल हृदय रोग संबंधित देश की पहली सुपर स्पेशलिटी कार्डियाक हॉस्पिटल का  पीएम करेंगे लोकार्पण

UN Mehata hospital : बाल हृदय रोग संबंधित देश की पहली सुपर स्पेशलिटी कार्डियाक हॉस्पिटल का पीएम करेंगे लोकार्पण

अहमदाबाद. शहर के सिविल अस्पताल में यूएन मेहता हॉस्पिटल परिसर में अलग से तैयार किए गए बाल हृदय रोग हॉस्पिटल का शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल तौर पर उद्घाटन करेंगे। 470 करोड़ की लागत से तैयार हुए इस अस्पताल में 850 बेड हैं। यह अपने आप में देश का पहला आधुनिक अस्पताल बन गया है।
सिविल अस्पताल में नवनिर्मित बाल हृदय रोग के आधुनिक अस्पताल का शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी वर्चुअली तौर पर लोकार्पण करेंगे। इस अस्पताल में साढ़े आठ सौ बेड हैं। देश में बाल हृदय रोग के लिए यह पहला सुपर स्पेशलिटी कार्डियाक अस्पताल है। यूएन मेहता अस्पताल में न सिर्फ गुजरात बल्कि देश के अन्य भागों से भी लोग उपचार के लिए आते हैं। ऐसे में छोटे बच्चों की हृदय संबंधित बीमारी को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने यह आधुनिक अस्पताल अलग से तैयार किया है। दो वर्ष के समय में विशाल मल्टी स्पेशलिटी कार्डियाक अस्पताल तैयार किया गया है।

यूएन मेहता में 22 लाख लोग ले चुके हैं उपचार
यूएन मेहता (हृदय रोग ) अस्पताल में अब तक 21 लाख 92 हजार लोग उपचार ले चुके हैं, इनमें 44 हजार बच्चे हैं। कुल मरीजों में से 3 लाख 42 हजार लोगों को अस्पताल में भर्ती रखकर उपचार दिया गया है और उनमें से गंभीर बीमारी वाले 63 हजार 702 लोगों की हृदय रोग के ऑपरेशन भी किए गए। गंभीर ऑपरेशन वाले मरीजों में से दो हजार बच्चे हैं। बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया यह अस्पताल देश में अपनी तरह का पहला अस्पताल हो गया है।

15 कार्डियाक थिएटर व पांच केथलैब
शनिवार से शुरू होने वाले इस अस्पताल में 15 कार्डियाक थिएटर और पांच केथलैब के अलावा एक हाईब्रीड कार्डियाक ऑपरेशन थिएटर है। इसके अलावा बच्चों के लिए 176 सर्जिकल-मेडिकल आईसीयू बेड, वयस्कों के लिए 355 सर्जीकल और मेडिकल आईसीयू मेडिकल बेड, हृदय रोग की समस्या वाले बच्चों के लिए 114 जनरल वार्ड समेत विविध सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध हैं।

Story Loader