24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाह आमंत्रण पत्रिका में पीएम मोदी के फोटो का गलत तरीके से इस्तेमाल, एक आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल करने वाले तीन आईडी धारकों विरुद्ध साइबर क्राइम ब्रांच ने दर्ज की प्राथमिकी  

2 min read
Google source verification
विवाह आमंत्रण पत्रिका में पीएम मोदी के फोटो का गलत तरीके से इस्तेमाल, एक आरोपी गिरफ्तार

विवाह आमंत्रण पत्रिका में पीएम मोदी के फोटो का गलत तरीके से इस्तेमाल, एक आरोपी गिरफ्तार

विवाह आमंत्रण पत्रिका में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फोटो का गलत तरीके से इस्तेमाल कर आमंत्रण पत्रिका को सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले इस मामले में अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।

इसमें सोशल मीडिया के तीन आईडी धारकों-कबीर होन्डा फेसबुक आईडी, द अज्जू और गुज्जू नी धमाल इंस्टाग्राम आईडी धारक को आरोपी बनाया है। अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच के वायरलैस पीएसआई के के मोदी खुद सरकार की ओर से शिकायतकर्ता बने हैं। आईटी एक्ट की धारा 66 सी (पहचान की चोरी करना) और आईपीसी की धारा 469 (किसी व्यक्ति की प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दो फरार हैं।

प्राथमिकी के तहत साइबर क्राइम ब्रांच की टीम सोशल मीडिया पर नजर रख रही थी। उस समय उनके ध्यान में आया कि फेसबुक पर कबीर होन्डा नाम की आईडी पर एक विवाह की आमंत्रण पत्रिका अपलोड की गई है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोटो किसी अज्ञात महिला के साथ जोड़ते हुए उसके नीचे मांगलिक अवसर की अभिलाषा लिखा हुआ था। ऊपर के हिस्से में शुभ विवाह लिखा था। विवाह की तिथि 17 दिसंबर और स्थल नरेन्द्र मोदी स्टेडियम दर्शाया गया था।

ऐसा कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फोटो का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हुए तैयार की गई विवाह की आमंत्रण पत्रिका को सोशल मीडिया में वायरल किया गया था। इसे दो अन्य सोशल मीडिया आईडी-द अज्जू इंस्टाग्राम आईडी धारक और गुज्जू नी धमाल इंस्टाग्राम आईडी धारक की ओर से भी वायरल किया गया था। यह बात सामने आने पर इस मामले में शुक्रवार पांच जनवरी को इन तीनों ही सोशल मीडिया आईडी धारकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

आरोपी गिरफ्तार, फन के लिए पोस्ट करने का आरोप कबूला
साइबर क्राइम ब्रांच के उपायुक्त अजीत राज्यान ने बताया कि इस मामले में तीनों ही आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है। एक आरोपी को राजकोट के जेतपुर से पकड़ा भी है। उसका नाम प्रतीक गोहेल (33) है। आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। ये जेतपुर मार्केटिंग यार्ड में श्रमिक का काम करता है। आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि उसने फन के लिए ऐसा किया था। यह फोटो उसने इंस्टाग्राम की अन्य पोस्ट से कॉपी करके अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की थी।

अज्ञात महिला की इटली की पीएम के रूप में पहचान

साइबर क्राइम ब्रांच की टीम की जांच में सामने आया कि जिस महिला के साथ में पीएम मोदी के फोटो को गलत तरीके से पोस्ट करते हुए वायरल किया गया वह महिला इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी हैं।