27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाल मन में जिज्ञासा जगाएंगे रोबोट्स: पीएम मोदी

PM narendra modi, Gujarat science city, robotic gallery, aquatics gallery, nature park, inauguration, Recreation, Re-creativity, children, youth, -दुनियाभर की समुद्री जैवविविधता के होंगे दर्शन

less than 1 minute read
Google source verification
बाल मन में जिज्ञासा जगाएंगे रोबोट्स: पीएम मोदी

बाल मन में जिज्ञासा जगाएंगे रोबोट्स: पीएम मोदी

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अहमदाबाद के साइंस सिटी में बने प्रोजेक्ट्स बच्चों की सृजनात्मकता को बढ़ाएंगे। रोबोट गैलरी में रोबोट से बातचीत करना तो आकर्षण का केन्द्र रहेगा ही। रोबोटिक्स के क्षेत्र में काम करने के लिए युवाओं को ये प्रेरित भी करेंगे। बाल मन में भी जिज्ञासा जगाएंगे। स्पेश, डिफेंस में रूचि बढ़ेगी। रोबो कैफटैरिया में रोबो शेफ की ओर से बनाया और परोसा हुआ नाश्ता खाकर लोगों का मन बार-बार यहां आने को होगा।
पीएम मोदी शुक्रवार को साइंस सिटी में बनी रोबोटिक्स गैलरी, एक्वेटिक गैलरी और नेचर पार्क के वर्चुअल लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मोदी ने कहा कि बच्चों के स्वाभाविक विकास के लिए मनोरंजन के साथ-साथ उन्हें सीखने और उनकी क्रिएटिविटी (सृजनात्मकता) को भी जगह मिलनी चाहिए। साइंस सिटी एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जो री-क्रिएशन और री-क्रिएटिविटी को आपस में जोड़ता है। इसमें ऐसी री-क्रिएशनल एक्टिविटीज हैं जो बच्चों में क्रिएटिविटी (सृजनात्मकता) को बढ़ावा देती हैं। मेरी इच्छा है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे साइंस सिटी में आएं, यहां का दौरा करें। स्कूलों के नियमित टूर हों। साइंस सिटी बच्चों से चहकता और दमकता रहे। जिससे इसकी सार्तकता और बढ़ेगी।
यहां बना नया नेचर पार्क विशेष रूप से नन्हें साथियों को बहुंत पसंद आएगा। एक्वेटिक गैलरी और भी आनंदित करने वाली है। यह देश ही नहीं एशिया के टॉप एक्वेरियम में से एक है। यहां पर दुनिया भर के समुद्री-जैव विविधिता के दर्शन होंगे, जो अपने आप में अद्भुत अनुभव होगा।