अहमदाबाद

Gujarat election 2022: प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे कमलम्, बेंच पर बैठ कार्यकर्ताओं से की बात

PM narendra modi visits kamlam, meet with party workers -प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पाटिल, सीएम पटेल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित  

less than 1 minute read
Gujarat election 2022: प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे कमलम्, बेंच पर बैठ कार्यकर्ताओं से की बात

Ahmedab ad. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार देर शाम अचानक प्रदेश भाजपा मुख्यालय कमलम् पहुंचे। बोटाद में अपनी अंतिम जनसभा को संबोधित करने के बाद हेलिकॉप्टर से अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां से प्रधानमंत्री कार के जरिए गांधीनगर स्थित राजभवन जाने वाले थे, लेकिन इस बीच वे पार्टी के प्रदेश मुख्यालय कमलम् पहुंच गए। प्रधानमंत्री मोदी शाम साढ़े छह बजे कमलम् पहुंचे। यहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने उनका स्वागत किया।

भाजपा के नेता अनिल पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि कमलम् में प्रधानमंत्री ने बंद कमरे में बैठक नहीं की बल्कि उन्होंने कार्यालय के अंदर रखी बेंच पर बैठकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की। इस चर्चा में बड़े पदाधिकारी ही नहीं बल्कि कार्यकर्ता भी जुड़े। उन्होंने कार्यालय में अपने पुराने दिनों की यादें ताजा कीं। कई कार्यकर्ताओं से उनके हालचाल भी पूछे। हल्के फुल्के अंदाज में उन्होंने बातें कीं। प्रदेश के भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। यहां गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद रहे। वे करीब 40 मिनट रुके और फिर राजभवन के लिए रवाना हो गए।

Also Read
View All

अगली खबर