मनपा विपक्ष ने की मांग
अहमदाबाद. शहर में करोना के चलते निमोनिया का शिकार होने वाले मरीजों को छुट्टी देने से पूर्व कोरोना का टेस्ट किया जाए। महानगरपालिका में विपक्ष के नेता दिनेश शर्मा ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर यह मांग गी है।
कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके दिनेश शर्मा का कहना है कि अहमदाबाद के अस्पातालों में कोरोना का संक्रमण लगने के बाद अनेक मरीजों को निमोनिया की समस्या हो जाती है। अब देखा जा रहा है कि इस तरह के मरीजों को एक्सरे की रिपोर्ट के आधार पर छुट्टी दे दी जाती है। जबकि यह जरूरी नहीं है कि निमोनिय मुक्ति की रिपोर्ट एक्सरे में आ जाए। विपक्ष के नेता की मांग है कि जिन मरीजों को निमोनिया हुआ है उनकी कोरोना की रिपोर्ट कराने के बाद ही छुट्टी दी जानी चाहिए। उनका कहना है कि ऐसे मामलों में बिना रिपोर्ट के मरीज को डिस्चार्ज देना लापरवाही जैसा ही है। मनपा आयुक्त मुकेश कुमार को इस संबंध में पत्र लिखकर मांग की गई है।